
एक प्रेमी ने पहले तो प्रेमिका को शादी का झांसा दिया और उससे लाखों रुपये ऐंठ लिए. प्रेमी ने उसका शारीरिक शोषण भी किया लेकिन जब वह शादी के लिए हठ पकड़ गई तो पता चला कि प्रेमी पहले से ही शादीशुदा है. उसने एक नहीं बल्कि 2 शादियां कर रखी हैं. यह मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले का है.
यह खुलासा जब प्रेमिका के सामने हुआ तो उसने पुलिस की शरण ली और प्रेमी के खिलाफ एसपी से शिकायत की जिसके बाद पिछोर थाना पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन प्रेमी की गिरफ्तारी न होने और लगातार धमकी मिलने से प्रेमिका खफा है.
शिवपुरी जिले के पिछोर में रहने वाली प्रेमिका का कहना है कि जूझाई, करैरा का आकाश शर्मा उस घर में आता रहता था जहां मैं अपनी दोस्त के मकान में किराए पर रहती हूं. यहां उसने मेरे साथ दुष्कर्म भी किया. यह बात जब मैंने घर वालों को बताई तो वे आकाश से शादी करने को तैयार हो गए.
मेरे घर वाले शादी की बात करने भी आए लेकिन लड़के के घर वाले तैयार नहीं हुए लेकिन बाद में पता चला कि उसकी तो 2-3 शादियां हो चुकी हैं. इसके बाद मैंने एसपी को आवेदन देकर अपने ही प्रेमी के खिलाफ पिछोर थाने में केस दर्ज कराया है.
इस मामले को लेकर एएसपी प्रवीण भूरिया का कहना है कि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया है, मामला विवेचना में ले लिया है जहां तक प्रेमी की दो शादियों का सवाल है तो उसे लेकर भी पुलिस विवेचना में जुटी हुई है. आपको निचे दी गयी ये खबरें भी बहुत ही पसंद आएँगी।
महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
यहाँ महिलाएं गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
इस खास किसम के मशरूम को सूंघते ही कामुक हो जाती हैं लड़की, वैज्ञानिक भी हैं हैरान
ससुर को लग गई बहू से संबंध बनाने की लत, बेटे को तब लगी भनक जब…
पति ने नहीं खिलाये गोल गप्पे तो पत्नी पहुंच गई थाने, जानिए फिर क्या हुआ
रात को पत्नी ने कहा पांव में पायल चुभ रही है उतार दो, सुबह होते ही पति के उड़ गए होश
loading...
0 Comments