
580 लीटर डीजल व 140 लीटर पेट्रोल सहित एथनाल से भरी दो टैंकर बरामद
नवाबगंज/उन्नाव- कानपुर-लखनऊ हाइवे के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के आशाखेड़ा चौराहे के पास संचालित चोरी का डीजल-पेट्रोल खरीद फरोख्त करने वाले एक गिरोह का भंड़ाफोड़ पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने किया है। मामले मे सात लोगो पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। वही मौके से टीम ने 6 लोगो को गिरिफ्तार करने के साथ ही बड़ी मात्रा मे डीजल व पेट्रोल सहित चोरी करने वाले उपकरण व हजारो की नगदी बरामद की है।

सोहरामऊ थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे के आशाखेड़ा चौराहे के पास काफी अर्से से चोरी के डीजल पेट्रोल की खरीद फरोख्त एक गोदाम से चल रहा था। गुरुवार रात को एसओ सुरेश कुमार पटेल और स्वाट टीम इंचार्ज गौरव कुमार की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सुचना पर गोदाम के अंदर टैंकर के जाते ही छापेमारी कर दी। इस दौरान टीम ने मौके से सात लोगो मे बस्ती छावनी निवासी विपिन,असोहा दर्शवा निवासी दीपक,अचलगंज जमुका निवासी तस्सुवर,माखी बिरची नवल किशोर,नंदकिशोर व बीघापुर ससान निवासी असलम को गिरिफ्तार किया है।वही मुख्य संचालक पंकज सिंह मौके से फरार है। पुलिस ने मौके से दो टैंकर,चोरी करने वाले उपकरण सहित 580लीटर डीजल,140लीटर पेट्रोल व 75हजार रुपए बरामद किए है।
रिपोर्ट-मनोज शेखर वर्मा
loading...
0 Comments