कि
आपने अक्सर देखा होगा कई बार छोटे छोटे कीड़े मकौड़े हमारे घर के किसी भी कोने में अपनी जगह बना लेते है और उस जगह को पूरी तरह से खोखला कर देते है. इसके इलावा कुछ जीव जंतु ऐसे है, जो आम तौर पर ही हमारे घरो में पाए जाते है. इन जीव जन्तुओ में चूहा, छिपकली और कॉकरोच आदि शामिल है. बरहलाल आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने घर को मक्खी मच्छर, छिपकली और कॉकरोच आदि सब से सुरक्षित रख सकते है. अब ये तो सब जानते है कि इन जीवो को घर में देखना किसी को भी अच्छा नहीं लगता. इसके इलावा ये जीव घर के लोगो के स्वास्थ्य के लिए भी काफी हानिकारक होते है, क्यूकि इससे घर में कई तरह के रोग फैलते है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप इन सभी जीवो को घर से कैसे भगा सकते है.
1. कॉकरोच को भगाने का उपाय.. इस उपाय के अनुसार एक खाली कॉलिन स्प्रे की बोतल में नहाने वाले साबुन का घोल भर ले. फिर जब आपको घर के किसी भी कोने में कॉकरोच दिखे तो इसे वहां छिड़क दे. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि साबुन का यह घोल कॉकरोच को मार देता है. इसके इलावा रात को सोते समय या सोने से पहले वाशबेसिन आदि के पाइप के पास भी इस घोल का छिड़काव कर दे, ताकि कॉकरोच नाली के रास्ते से आपके घर में न घुस सके.
2. चींटी को भगाने का उपाय.. गौरतलब है कि चींटी को घर से भगाने का सबसे अच्छा उपाय ये है कि उनके निकलने वाली जगहों पर एक दो स्लाइस कड़वे खीरे की रख दीजिये. जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कड़वे खीरे की महक से चींटी दूर भागती है. ऐसे में वो कभी आपके घर घुसने की हिम्मत नहीं करेगी. इसके इलावा चींटियों के बिल के मुहाने पर लौंग फंसा कर रखने से भी चींटिया उस रास्ते से आना बंद कर देती है.
3. मक्खियों को भगाने का उपाय.. गौरतलब है कि मक्खियों से छुटकारा पाने के लिए आपको निम्बू का इस्तेमाल करना चाहिए. जी हां घर में पोंछा लगाते समय पानी में दो चार बूंदे निम्बू की निचोड़ लीजिये. बता दे कि इससे न केवल घर में ताजगी का एहसास होता है, बल्कि निम्बू की महक से मक्खिया भी दूर भागती है.
4. मच्छर को भगाने का उपाय.. गौरतलब है कि मच्छर को भगाने के लिए घर में नीम के तेल के दीपक का सावधानी से इस्तेमाल करे. इसके साथ ही आल आउट की खाली बोतल में नीम का तेल भर कर भी इस्तेमाल किया जा सकता है और यह उपाय पूरी तरह से सुरक्षित भी रहेगा.
5. चूहे को भगाने का उपाय.. अब चूहे तो हर घर में देखने को मिल जाते है. ऐसे में चूहों को भगाने के लिए आप पुदीने का इस्तेमाल कर सकते है. जी हां यदि घर में बहुत ज्यादा चूहे हो तो पुदीने की पत्ती या फूल लेकर उसे कूट ले और इसे उस जगह पर रख दे जहाँ से चूहे आते है. बता दे कि इसकी गंध से ही चूहे भाग जायेंगे. इसके इलावा जिस जगह से चूहे आते है, वहां लाल मिर्च का पाउडर डाल दे, इससे चूहे घर में नहीं बल्कि घर के बाहर जायेंगे. इसके साथ ही आप प्याज के टुकड़े भी उस जगह पर रख सकते है, जहाँ से चूहे ज्यादा आते है, क्यूकि चूहों को प्याज की गंध पसंद नहीं होती.
6. छिपकली को दूर भगाने का उपाय.. गौरतलब है कि दरवाजो और खिड़कियों पर अंडे के छिलके रखने से छिपकलियां इस जगह पर नहीं आती. वो इसलिए क्यूकि छिपकली अंडे की गंध से दूर भागती है. इसके इलावा आप चाहे तो लहसुन का इस्तेमाल भी कर सकते है. जी हां आप चाहे तो लहसुन के रस का छिड़काव कर सकते है या लहसुन की कलियाँ घर में टांग सकते है. हमें यकीन है कि इन उपायों से आपको इन जीव जन्तुओ से छुटकारा जरूर मिल जाएगा. आपको निचे दी गयी ये खबरें भी बहुत ही पसंद आएँगी।
महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बातयहाँ महिलाएं गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
इस खास किसम के मशरूम को सूंघते ही कामुक हो जाती हैं लड़की, वैज्ञानिक भी हैं हैरान
ससुर को लग गई बहू से संबंध बनाने की लत, बेटे को तब लगी भनक जब…
पति ने नहीं खिलाये गोल गप्पे तो पत्नी पहुंच गई थाने, जानिए फिर क्या हुआ
रात को पत्नी ने कहा पांव में पायल चुभ रही है उतार दो, सुबह होते ही पति के उड़ गए होश
0 Comments