
गज़ब वायरल - पुराना सामान कीमती होता है लेकिन समस्या यह है कि इस कीमती सामान को खरीदेगा कौन? हम में से बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिनके पास कोई ना कोई ऐसी पुरानी चीज होती है. जो बेशकीमती होती है. लेकिन बाजार में उसका खरीदार नहीं होता है. लिहाजा वह हमारे घर की तिजोरी की शोभा बढ़ाती है. यहां बात हो रही है पुराने नोटों सिक्कों या फिर खास नंबर वाले नोटों की.
ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं, जिन्हें ऐतिहासिक चीजें इकट्ठी करने का शौक होता है. वह पुराने सिक्के या फिर पुराने नोटों को अपने पास संजोकर रखते हैं इनको खरीदने के लिए वह इसके एवज में कोई भी कीमत अदा करने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसे में आपका सवाल होगा कि यह लोग मिलते कहां है. तो जनाब आप परेशान होने की जरूरत नहीं है. Google आपकी मदद करेगा. आपको बस Google पर तलाश करना है कि पुराने स्टैंप कहां पर खरीदे और बेचे जाते हैं.
ऐसे ही एक पोर्टल की तलाश सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. इन जनाब को 5 रुपये का पुराना नोट चाहिए. जिस पर ट्रैक्टर का निशान होता था. आपको शायद याद हो की एक नोट जिसकी कीमत होती थी, उसमेँ एक किसान अपने खेत में ट्रैक्टर चला रहा है दिखाई देता था. जो आजकल चलन में काम ही दिखाई देता है.इन जनाब को ऐसे नोट की दरकार है.
दरअसल यह पुराने नोट एकत्रित करते हैं.दरअसल इन्हें जो नोट चाहिए वह थोड़ा रेयर टाइप का है.
इन्हें ऐसे नोट की तलाश है जिसके सीरियल नंबर एक सीरीज में हो.।जैसे कि 1234 करते हुए या फिर इसी क्रम में उलटे. इसके अलावा ऐसे नोट की तलाश है जिसके नम्बर के आखिर में 786 आता हो. पुराने नोट के शौकीन लोग बताते हैं कि बाज़ार में इस नंबर के नोट 2 से 3 लाख रुपये तक में बिकते हैं. तो देर किस बात की.।आप भी अपना वॉलेट खोलिए और तलाश कीजिए ऐसे नोट की….जो आपको मालामाल बना दे.
आपको निचे दी गयी ये खबरें भी बहुत ही पसंद आएँगी।
- महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
- यहाँ महिलाएं गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
- OMG ससुर को लग गई बहू से संबंध बनाने की लत, बेटे को तब लगी भनक जब…
- बेटी को तांत्रिक के पास छोड देती थी मां, हैवान लूटने लगा इज्जत, फिर…
- गन्ने के खेत में बुलाया प्रेमी, किया ऐसा हाल मारने लगा चीखे
loading...
0 Comments