
झालावाड़। कोरोना वायरस की दहशत के बीच राजस्थान के झालावाड़ में अचानक से कई कौवों के मरने के बाद हड़कंप मच गया है। गुरुवार को यह मामला सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन ने आनन-फानन में धारा 144 लागू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि पक्षियों से संबंधित फ्लू की वजह से इलाके में अचानक कौवे मरने लगे हैं।
झालावाड़ के कलेक्टर जिकिया गोहेन ने बताया, ‘प्रभावित इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है। रैपिड रेस्पॉन्स टीम से संपर्क किया गया है और पोल्ट्री फॉर्मों-दुकानों से सैंपल इकट्ठे करने को कहा गया है।’
उन्होंने बताया कि फ्लू से पोल्ट्री फार्म संक्रमित हुए हैं इसलिए सभी चिकन नष्ट करने पड़ेंगे। इसके लिए मालिकों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।
डीएम ने अपने पिछले आदेश में यह पुष्टि की थी कि पक्षियों के फ्लू की वजह से कौवे मरे हैं और यह भी जानकारी दी थी कि मामले की जांच फॉरेस्ट डिपार्टमेंट और ऐनिमल हस्बैंडरी डिपार्टमेंट की संयुक्त टीम करेगी।
उन्होंने बताया, ‘सैंपल को जांच के लिए भोपाल के नैशनल इंस्टिट्यूट ऐनिमल डिसीज भेजा गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बर्ड फ्लू की वजह कौवों की मौत हुई है।’
आपको निचे दी गयी ये खबरें भी बहुत ही पसंद आएँगी।
loading...
0 Comments