
पति पत्नी का रिश्ता सबसे पवित्र माना जाता है, जिसका उल्लेख शास्त्रों में भी किया गया है. इस रिश्ते को पवित्र रिश्ता इसलिए कहते है क्यों की शादी के समय दो अनजान व्यक्ति महज एक दुसरे पर विश्वास करके अपना सम्पूर्ण जीवन साथ जीने और मरने का संकल्प लेते है. इतना ही नहीं एक दूजे के साथ सदेव तालमेल बिठाने का प्रयास करते है जो इस रिश्ते की सुंदरता मानी जाती है.
मगर आज के समय में कई व्यक्ति इस रिश्ते को शर्मशार कर रहे है. अपनी पत्नी पर किसी न किसी तरह से धौक जमाकर वह पराई स्त्री के साथ संबंध बनाने लगते है.
पराई स्त्री के चक्कर में वह अपनी पत्नी को भूल जाते है. हालाकि वह भूल जाते है की यह भी एक तरह का महापाप है जिसका फल व्यक्ति को अवश्य मिलता है इस बात का उल्लेख शास्त्रों में किया गया है. आज हम आपको बताएँगे की की जो व्यक्ति अपनी पत्नी के अलावा किसी पराई स्त्री के साथ सम्बन्ध बनता है तो उसके क्या-क्या परिणाम उसे भुगतना पड़ते है.
शास्त्रों के अनुसार जो पुरुष अपनी पत्नी को भूलकर किसी भी पराई स्त्री के साथ सम्बन्ध बनाता है तो वह अपने जीवन में कभी भी सुखी नहीं रहता है. चाहे जितना पैसा वह कमा ले कभी भी उन पैसों से उनके मन के अरमान पुरे नहीं होते है, इतना ही नहीं उस व्यक्ति को नरक में भी कई तरह से प्रताड़ित किया जाता है.
यदि कोई स्त्री अपने पति को छोड़कर किसी पराये पुरुष के साथ इस तरह का घिनोना काम करती है तो उसे भी इसी तरह की सजा मिलती है. वैज्ञानिक तो ना सब बातो को नहीं मानते है लेकिन फिर भी कई व्यक्ति इन बातो को सही मानते है. आपको निचे दी गयी ये खबरें भी बहुत ही पसंद आएँगी।
पलंग में जाने से पहले प्याज का छोटा टुकड़ा फिर देखें कमाल
महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
यहाँ महिलाएं गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
इस खास किसम के मशरूम को सूंघते ही कामुक हो जाती हैं लड़की, वैज्ञानिक भी हैं हैरान
ससुर को लग गई बहू से संबंध बनाने की लत, बेटे को तब लगी भनक जब…
पति ने नहीं खिलाये गोल गप्पे तो पत्नी पहुंच गई थाने, जानिए फिर क्या हुआ
रात को पत्नी ने कहा पांव में पायल चुभ रही है उतार दो, सुबह होते ही पति के उड़ गए होश
loading...
0 Comments