
आप सलमान खान का नाम तो सुना ही होगा सलमान खान बॉलीवुड के एक ऐसे नेता हैं जिनका बॉलीवुड पर राज चलता है यह बॉलीवुड के सबसे पॉप्युलर कुंवारे अभिनेता है यह 53 साल के हो चुके हैं लेकिन अब तक उन्होंने शादी नहीं की है वैसे इन से शादी करने के लिए लड़कियों की लाइन लगी हुई है लेकिन सलमान खान किसी को भाव भी नहीं देते हैं.
दोस्तों, आज इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने वाले हैं, जो बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तो है. लेकिन वह खुद भी सलमान खान से शादी करना चाहती है और सलमान खान से कई बार इस बारे में उन्हें बात भी की है. लेकिन सलमान खान ने कभी उन्हें भाव नहीं दिया और ना ही उनकी बात सुनी. अगर आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारे इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें और अगर जानकारी अच्छी लगे तो इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें.
तो आइये जानते हैं विस्तार से –
सलमान खान की अदाओं पर हजारों लड़कियां फिदा है. अगर बात करें हमसे शादी करने की तो लगभग दो करोड़ से ज्यादा ऐसी लड़कियां हैं, जो इन से शादी करना चाहती हैं. लेकिन बात करें अगर सलमान की तो उन्हें शायद उनमें से कोई पसंद नहीं है. तभी तो वह किसी को भाव भी नहीं देते हैं.
फ़िलहाल हम जिस अभिनेत्री के बारे में बात करने वाले हैं. वह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री जरीन खान है. जरीन खान बॉलीवुड की एक खूबसूरत अभिनेत्री हैं. जिन्हें सलमान खान ने खुद बॉलीवुड में लॉन्च किया था. जरीन खान और सलमान खान के बीच उस समय बहुत नजदीकियां बढ़ गई थी. और जरीन चाहती थी, कि सलमान खान से शादी कर ले. लेकिन सलमान खान इसके लिए तैयार नहीं थे.
इसके अलावा जब जरीन खान से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि अगर आपको अफवाहों में किसी अभिनेता के साथ जोड़ा जाये, तो आप किस अभिनेता के साथ अपना नाम जोड़ना चाहेंगी. इस पर जरीन ने सलमान खान का नाम लिया था. फिल्म ‘वीर’ में इन दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था.
लेकिन लाखों करोड़ों लोग हैं जो सलमान की जोड़ी केवल कैटरिना के साथ ही पसंद करते हैं. कैटरिना और सलमान की अफेयर की ख़बरें बहुत सालो से चल रही है. इन दोनों की जोड़ी लाखों की फेवरेट है.
आपको निचे दी गयी ये खबरें भी बहुत ही पसंद आएँगी।
- OMG ससुर को लग गई बहू से संबंध बनाने की लत, बेटे को तब लगी भनक जब…
- महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
- यहाँ महिलाएं गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
- पलंग में जाने से पहले प्याज का छोटा टुकड़ा फिर देखें कमाल
- घर में नहीं रहेंगे एक भी कॉक्रोच, चूहा और चींटी, गज़ब के हैं ये 10 टिप्स
- आठवीं पास ने बनाया ऐसा चूल्हा जो चाय भी बनाता है और बिजली भी
- पति ने नहीं खिलाये गोल गप्पे तो पत्नी पहुंच गई थाने
loading...
0 Comments