
पूरी दुनिया इस वक्त ठंड के प्रकोप से जूझ रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि धरती पर कुछ जगह ऐसी भी हैं जहां ना सिर्फ कई गुना ज्यादा सर्दी पड़ रही है बल्कि वहां जो स्थिति है आप सोच भी नहीं सकते. दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ठंड में जम चुके टूटे हुए अंडे और हवा में जम चुके नूडल्स की तस्वीरें वायरल हो रही है. ठंड इतनी है कि गरमागरम नूडल्स पलक झपकते ही बर्फ से ठोस हो चुके हैं. ये तस्वीरे इंटरनेट पर लोगों को ना सिर्फ चौंका रही हैं बल्कि लोग तरह-तरह के सवाल भी पूछ रहे हैं.
हवा में जमा अंडा और नूडल्स
ये तस्वीर साइबेरिया के नोवोडिबिस्क की हैं. यहां सोमवार को तापमान माइनस 45 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था. जिसके बाद ये तस्वीरें खींचकर एक सोशल मीडिया यूजर ने इंटरनेट पर डाल दीं और अब ये वायरल हो रही हैं.
वहीं इन तस्वीरों पर यूजर्स कई रोचक कमेंट भी कर रहे हैं. तस्वीर पर एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि हम लोग 23 डिग्री तापमान में स्वेटर पहनकर भी कांपने लगते हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि गुरुत्वाकर्षण भी कांप रहा है. इसके अलावा कई यूजर्स ने इन तस्वीरों पर सवाल भी उठाए हैं. कुछ ने पूछा कि क्या इसे लेकर कोई वीडियो क्यों नहीं है. आपको निचे दी गयी ये खबरें भी बहुत ही पसंद आएँगी।
- महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
- यहाँ महिलाएं गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
- OMG ससुर को लग गई बहू से संबंध बनाने की लत, बेटे को तब लगी भनक जब…
- बेटी को तांत्रिक के पास छोड देती थी मां, हैवान लूटने लगा इज्जत, फिर…
loading...
0 Comments