
फिल्में यादगार उनके कलाकारों के कारण बनती हैं, लेकिन फिल्मों में जो अहम भूमिका निभाते हैं वो होते हैं टेक्नीशियन और सिनेमैटोग्राफर. कई फिल्मों में अपनी सिनेमैटोग्राफी का शानदार काम दिखा चुके ईश्वर बिदरी (Ishwar Bidri) का निधन हो गया है. ईश्वर बिदरी, बॉलीवुड का एक जाना माना चेहरा थे. वह 87 साल के थे. बताया जा रहा है कि वह काफी लंबे से स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. ईश्वर बिदरी के निधन की जानकारी सबसे पहले बॉलीवुड के ट्रे़ड एनालिस्ट कोमल नाहटा द्वारा दी गई.
ईश्वर बिदरी के निधन को लेकर कोमल नाहटा ने एक ट्वीट किया था. ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईश्वर के बेटे संजीव बिदरी ने बताया कि उनके पिता का निधन रविवार की सुबह कर्नाटक में हुआ. 20 दिसंबर को वह एक शादी समारोह में शरीक हुए थे. यहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें केएलईएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में उन्हें फिर से दिल का दौरा पड़ा.
जेपी दत्ता ने जताया दुख
रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर्स उनके स्वास्थ्य पर कड़ी निगरानी रख रहे थे. ईश्वर की उम्र भी ज्यादा थी और उन्हें अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी थीं. सिनेमैटोग्राफर ईश्वर बिदरी के निधन से जेपी दत्ता को काफी दुख पहुंचा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, जेपी दत्ता ने ईश्वर बिदरी को अपनी टीम की महान संपत्ति के तौर पर याद किया.
ईश्वर बिदरी का जन्म कर्नाटक के बनहट्टी नगर में हुआ था. उन्होंने मशहूर फिल्म निर्माता जेपी दत्ता के साथ कई फिल्मों में काम किया, जिनमें बंटवारा, बॉर्डर और यतीम जैसी फिल्में शामिल हैं. इतना ही नहीं, सलमान खान और आमिर खान की फिल्म अंदाज अपना अपना के सिनेमैटोग्राफर भी ईश्वर बिदरी ही थे.
इसके अलावा उन्हें अब के बरस, कभी कहीं, हम कौन हैं, ढाई अक्षर प्रेम के जैसी कई फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता था. ईश्वर बिदरी ने फिल्म जगत के हर सुपस्टार के साथ किया था. आपको निचे दी गयी ये खबरें भी बहुत ही पसंद आएँगी।
- महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
- यहाँ महिलाएं गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
- OMG ससुर को लग गई बहू से संबंध बनाने की लत, बेटे को तब लगी भनक जब…
- बेटी को तांत्रिक के पास छोड देती थी मां, हैवान लूटने लगा इज्जत, फिर…
- गन्ने के खेत में बुलाया प्रेमी, किया ऐसा हाल मारने लगा चीखे
loading...
0 Comments