दरअसल गुवाहाटी की रहने वाली महिला प्रियंका ने सरकारी कंपनी नेशल सीड कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NSCL) में नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की कोशिश कर रही थी लेकिन Chutia टाइटल होने की वजह से वेबसाइट और सॉफ्टवेयर उनके एप्लीकेशन को रिजेक्ट (अस्वीकृत) कर दे रहा था.

हालांकि प्रियंका बार-बार कोशिश करती रहीं लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी क्योंकि सॉफ्टवेयर उस सरनेम को रिजेक्ट कर उन्हें स्लैग का उपयोग नहीं करने के लिए कह रहा था. इसके बाद प्रियंका ने इसकी खीज फेसबुक पर निकाली. उन्होंने कहा कि सरनेम की वजह से वो जहां भी इंटरव्यू में जाती हैं लोग उनका नाम सुनकर पहले हंसने लगते हैं. आपको निचे दी गयी ये खबरें भी बहुत ही पसंद आएँगी।
शर्मनाक: पहले मामी के साथ बनाए अवैध संबंध फिर ब्लैकमेल कर रिश्तेदारों को भेजी तस्वीरें
यहाँ महिलाएं गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
ससुर को लग गई बहू से संबंध बनाने की लत, बेटे को तब लगी भनक जब…
लड़कियां खीरे का इस्तेमाल इस काम के लिए करती हैं. जानकर हिल जायेगा आपका दिमाग
loading...
0 Comments