होटल में सफेद रंग की चादर बिछाने की पीछे कोई ज्यादा बड़ा कारण तो नहीं हैं लेकिन हम आपको एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं, जिसके बाद में शायद बेहद कम लोग जानते होंगे. दरअसल होटल के कमरों में सफेद रंग की चादर इसलिए बिछाई जाती हैं कि सफेद रंग की चादर पर गंदगी को आसानी से देखा जा सकता हैं. यही कारण हैं कि ज्यादा होटल में सफेद रंग की चादर का इस्तेमाल किया जाता हैं.
1990 से पहले होटल के कमरों में रंगीन चादर बिछाई जाती थी. लेकिन रन बिरंगी चादरों में गंद आसानी से दिखाई नहीं देता था, जिससे सफाई में कठिनाई का सामना करना पडता था.

होटलों की चेन ‘द वेस्टिन’ ने हाल में एक सर्वे में पता लगाया था कि लोगों की लग्जरी लाइफ क्या होती हैं. जिसके ये बात निकलकर सामने आई कि लोग अपने घरों में सफेद चादर का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं लेकिन सफेद रंग स्ट्रेस कम करने में कारगर साबित होता हैं.
यही कारण हैं कि होटल इंडस्ट्री में मन को शांत रखने के लिए कमरें में सफेद रंग की चादर का प्रयोग किया जाता हैं. इसके आलावा सफेद रंग में गंदगी भी आसानी से पकड में आ जाती हैं. सफेद चादरों को अन्य रंग के मुकाबले साफ़ करना आसान होता हैं, दरअसल होटल इंडस्ट्री के लोग चादर की धुलाई से ज्यादा ब्लीच पर भरोसा करते हैं. इस कारण से इन्हें लगे दाग-धब्बे साफ़ करने में परेशानी नहीं होती हैं.
आपको क्या लगता हैं होटल के कमरों में किस रंग की चादर बिछानी चाहिए? कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे. आपकी राय और सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं.
loading...
0 Comments