
बैतूल. मध्य प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। सीधी, इंदौर और अब बैतूल से एक के बाद एक मासूमों से बलात्कार की खबरें आ रही हैं। बैतूल के सारनी के पास जांगड़ा गांव में अब एक 13 साल की बच्ची के साथ जो हुआ, उसे सुनकर हर किसी की रूह कांप रही है। बच्ची का फायदा उसके पड़ोस में रहने वाले मुंहबोले चाचा ने उठाया। उसने मदद के नाम पर बच्ची को बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।पुलिस ने बताया कि जांगड़ा गांव में सोमवार रात पड़ोस के खेत के मालिक सुशील वर्मा ने मोटर बंद करने आई बच्ची को पाइप लगाने के बहाने अपने पास बुला लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने बच्ची के चेहरे और पेट पर कई बार पत्थर पटके। आरोपी को जब लगा कि बच्ची मर गई है तो वह उसे बड़े पत्थरों से दबाकर अपने घर चला गया।
जब बच्ची को घर लौटने में देर हो गई तो उसकी दो बहनों और पिता को चिंता हुई। वे उसे तलाशने के लिए खेत पहुंच गए। उन्होंने वहां बच्ची को आवाज लगाई तो उसके कराहने की आवाज सुनपाई दी। रात के अंधेरे में आवाज की दिशा में आगे बढ़कर टॉर्च की रोशनी से देखा तो बच्ची पत्थरों में दबी मिली। आनन-फानन में परिजनों ने बच्ची को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद मंगलवार सुबह उसे नागपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
बच्ची की हालत बेहद गंभीर
डॉक्टरों से बात करने पर पता चला कि पत्थरों से लगी चोट की वजह से बच्ची का जबड़ा और दांत टूट गया है। उसके मस्तिष्क में खून का थक्का जमा हुआ है। मासूम के पेट में भी खून जम गया है, जिसे इंजेक्शन से निकाला जा रहा है। डॉक्टरों को उसके गले पर नाखून के निशान मिले हैं। नाबालिग के गाल और कान में टांकें लगाए गए हैं। उसे खून की उल्टियां भी हो रही हैं, जिसके चलते उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
आरोपी गिरफ्तार
इस मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी सुशील को गिरफ्तार कर लिया। बच्ची के पिता के अनुसार, उनकी बेटी भोपाल के एक निजी स्कूल में नौवीं कक्षा की छात्रा है। उसका स्कूल जांगड़ा से दो किमी दूर के छूरी गांव में है।
- महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
- बाबा रामदेव की पत्नी बनना चाहती है यह सुंदर अभिनेत्री, नाम जानकर हैरान रह जाएंगे
- बढ़ती जा रही है महिलाओं दवारा प्राइवेट पार्ट में तंबाकू रखने की घटना, जानिए क्यों करती हैं ऐसा
loading...
0 Comments