
नामरकर दोस्तों आप सभी का स्वागत है। आज हम बात कर रहे है एडल्ट फ़िल्म की मालिक सनी लियोन के बारे में। आज सनी लियोन को किसी परिचय की आवश्यकता नही है। सनी लियोन 37 साल की हो चुकी है। आज भी बहुत सारे लोग सनी लियोन के बारे में बहुत कुछ नही जानते है।

सनी लियोन इन दिनों अपनी बॉयोपिक 'करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' की शूटिंग में बहुत व्यस्त रहती है। इस फ़िल्म के जरिये उन्होंने अपने ज़िन्दगी के वो सारे राज खोले है, जिसे आज भी बहुत सारे लोग नही जानते है। उनकी संघर्ष भरे दिन, आज यदि सनी इस मुकाम पर पहुची है तो उन्होंने कितनी मुसीबतों का सामना किया है। आप इस फ़िल्म के जरिये जान सकते है।

सनी लियोन की बात करें तो उ होने अपनी पॉकेट मनी के लिए 19 वर्ष में ही जॉब करना शुरू कर दिया था। सनी लियोन जर्मन की एक बेकरी में वेट्रेस का काम करती थी। इनका सपना था कि ये एक नर्स बनना चाहती थी। लकुं किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
loading...
0 Comments