
अलविदा 2020…साल की शुरूआत से लेकर साल के अंतिम पड़ाव तक बहुत कुछ दिखा तो बहुत कुछ मिला और बहुत कुछ खोया भी। एक पल ऐसा भी आया जब ऐसा लगा कि सब कुछ खत्म हो चुका है, लेकिन उम्मीदों की नौका पर सवार होकर हालातों को दुरूस्त करने की कवायद भी शुरू हई तो लगा कि कहीं कुछ बेहतरी के आसार हैं। पहले शाहिन बाग फिर कोरोना के कहर से सुनसान हुई देश की गलियाों से भी रूबरू होना पड़ा है। जब कोरोना के खिलाफ पूरे देश में लॉकडाउन लगा तो सभी अपने घरों पर रहकर ऑफिस का काम करने पर मजबूर हुए। यह जंग ही कुछ ऐसी थी कि कहीं आने जाने पर पाबंदी लगा दी गई थी। ऐसे में लोगों को अपना टाइम पास करने के लिए कुछ नजर नहीं आया तो उन्होंने पालतू जानवर का ही सहारा ले लिया। लिहाजा, उन्होंने अपने पालतू जानवरों का सहारा लेकर टाइम पास करना मुनासिब समझा।
इस बीच कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जो अभी-भी कई मौकों पर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं और लोग जमकर अपना रिएक्शन देते हैं। इस बीच हम आपको कुछ ऐसे ही पेट्स से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। इसी क्रम में द डॉग्स ऑफ 2020′ नामक एक वीडियो को लोकप्रिय ट्विटर अकाउंट ‘वी रेट डॉग्स’ द्वारा संकलित किया गया था। छह मिनट और 26 सेकंड की क्लिप में उन वीडियो को फिर दिखाया गया है, जो 2020 में जमकर वायरल हुए थे। लोगों ने इन फोटो पर जमकर अपना रिएक्शन दिया। फिलहाल, हाल ही में वायरल हुए इस वीडियो को देखकर लोगों का हदय मंत्रमुग्ध हो रहा है। इन वीडियो को काफी पंसद किया जा रहा है। इस वीडियो पर तरह-तरह से रिएक्शन दिख रहे हैं।
आपको निचे दी गयी ये खबरें भी बहुत ही पसंद आएँगी।
loading...
0 Comments