
ससुर को शक हुआ तो उसने गांव के अन्य लोगों को भी बुला लिया और फिर जब कमरे का दरवाजा खोला तो सब लोग हैरान रह गए। यहां तीनों युवक बहू के साथ आपत्तिजनक हालत में थे। इसके बाद गांव वालों ने तीनों युवकों को रंगेहाथ पकड़कर जमकर धुनाई कर दी और फिर पुलिस को फोन कर तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया। युवकों के पास से पुलिस ने एख चाकू भी बरामद किया है।
गुलरिहा इलाके के गांव में रहने वाले ससुर ने बहू के चरित्र पर सवाल खड़े करते हुए पुलिस को बताया कि युवकों के साथ उसके नाजायज संबंध हैं। फिलहाल पुलिस ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है और मामला इलाके में सुर्खियां बंटोर रहा है।
अमर उजाला की खबर के मुताबिक, ससुर ने पुलिस में जो तहरीर दी है उसमें लिखा है कि पास के ही एक गांव के युवकों के साथ उसकी बहू के नाजायज संबंध हैं और एक युवक तो आए दिन घर में घुसकर ससुर को दबंगई भी दिखाता है। ससुर ने युवक से अपनी जान को खतरा भी बताया है।
loading...
0 Comments