
पुराने समय के कई ऐसे नुस्खे हैं जो आपके लिए बेहद फ़ायदेमंद हैं इन्हीं में से एक है नाभि पर तेल लगाना। जी हां नाभि पर तेल लगाना एक मैजिकल फ़ॉर्मूला है ये आपकी हेल्थ और ब्यूटी दोनों को ही हेल्दी रखता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि लड़कों के लिए भी कुछ ऐसी घरेलू चीज़ें उपलब्ध हैं जिन्हें लगाकर वो भी अपनी स्किन से रिलेटेड किसी भी तरह की प्रॉब्लम से आराम पा सकते हैं।
मक्खन है फ़ायदेमंदImage result for मक्खन
मुलायम स्किन हर कोई चाहता है लेकिन मर्दों की स्किन लड़कियों के मुकाबले में अधिक सख्त होती है। ऐसे में अगर पुरुष चेहरे की त्वचा को सॉफ्ट करना चाहते हैं तो नाभि पर गाय के दूध से बनें मक्खन को लगाएं। ऐसा करने से उनकी स्किन मुलायम हो जाती है।
घी करें इस्तेमाल
देसी घी बेहद फायदेमंद होता है। अगर आप भी अपने होठों से करते हैं प्यार और अपने त्वचा के रंग को थोड़ा फेयर करना चाहते हैं तो घी आपकी हेल्प कर सकता है। घी की दो से तीन बूंदे नाभि पर लगाने से आपको काफी फायदा होगा।
नीम का तेल
नीम एक आयुर्वेदिक औषदि की तरह काम करता है। ये तेल चेहरे से दाग-धब्बे हटाने में काफी हेल्पफुल होता है। इसकी कुछ बूंदे नाभि पर लगाने से आपको मुहांसों से आसानी से छुटकारा मिल जाएगा और आपकी स्किन ग्लोइंग और ब्यूटीफुल भी हो जाएगी।
loading...
0 Comments