
नई दिल्ली : कहते हैं उपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। अबू धाबी में ऐसा ही कुछ एक प्रवासी भारतीय के साथ। यहां एक भारतीय को 40 करोड़ रुपये मिले हैं। दरअसल यहां आयोजित एक बिग टिकट लॉटरी रैफल में एक प्रवासी भारतीय ने दो करोड़ दिरहम (5,445,169 डॉलर) जीता है। गल्फ न्यूज के हवाले से मिली खबरों के मूल रूप से केरल के रहने वाले अब्दुस्सलाम एनवी ने लॉटरी जीत है। अब्दुस्सलाम फिलहाल मस्कट में रहते हैं। उन्होंने 29 दिसंबर, 2020 को लॉटरी का टिकट ऑनलाइन खरीदा था।
बताया जा रहा है कि शुरुआत में बिग टिकट के अधिकारी विजेता का पता लगाने में नाकामयाब रहे, जिसके बाद उन्होंने मदद के लिए एक नोटिस निकाला। अब्दुस्सलाम ने गल्फ न्यूज से बात करते हुए लॉटरी जीतने पर खुशी का इजहार किया है। अब्दुस्सलाम ने सोमवार को गल्फ न्यूज से बात करते हुए कहा कि 'आयोजकों द्वारा एक अलग तरह के इंटरनेशनल कोड का इस्तेमाल किया जा रहा था और शायद इसीलिए वे मुझ तक नहीं पहुंच पा रहे थे।'
अब्दुस्सलाम का कहना है कि उनके दो बच्चे हैं, इसलिए वह अपनी जीती हुई रकम का एक बड़ा हिस्सा अपने बच्चों के भविष्य के लिए सुरक्षित रखना चाहते हैं। अब्दुस्सलाम के अलावा बिग टिकट रैफल में एक और प्रवासी भारतीय साजू थॉमस ने भी 30 लाख दिरहम जीते।
रैफल के एक टिकट की कीमत 500 दिरहम है, लेकिन दो के साथ एक फ्री के ऑफर में 1,000 दिरहम में तीन टिकट मिलते हैं। इसके आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बिगटिकट डॉट एई पर जाकर या तो इन्हें खरीदा जा सकता है या फिर अबू धाबी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के आगमन हॉल काउंटर और अल ऐन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बिग टिकट के दुकानों से ये खरीदे जा सकते हैं। निचे दी गयी ये खबरें भी आपको बहुत पसंद आएँगी।
- सुहागरात के दिन दुल्हन को देखकर दूल्हा हुआ बेहोश, कारण जानकर दंग रह जाओगे
- महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
- बढ़ती जा रही है महिलाओं दवारा प्राइवेट पार्ट में तंबाकू रखने की घटना, जानिए क्यों करती हैं ऐसा
loading...
0 Comments