
इंदौर में एक ऐसी घटना घाटी है जिसे पढ़ आप कर दंग रह जाएंगे। दरअसल, 75 साल की एक बुजु’र्ग ने अपनी पांच साल की पोती की बात सुनकर नाराज हो गई और ए’सिड (Grandma Drank Acid) निगल ली। बताया जा रहा है कि, बुजुर्ग ने यह खौफ’नाक कदम गुस्से में उठाया था। फिल’हाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट के अनुसार, इंदौर के पास बेटमा के मंत्री नगर इलाके में यह घ’टना हुई है। 75 वर्षीय मीरा बाई अपने कैलाश कुशवाहा, बहू और पांच साल की पोती के साथ रहती थीं। बच्ची ने अपनी दादी से कह दिया था कि आप तो पेड़ पर लगे सभी अम’रूद खा गईं। पोती की यह बात महिला को बहुत बुरी लगी। वह बोलीं कि सारे अमरूद (Guava) मैंने अकेले नहीं खाए हैं। छोटी सी बच्ची भी अब मुझे ताना मार रही है। इसके बाद उन्होंने खौफनाक कदम उठा लिया। गुस्से में बुजुर्ग महिला ने एसिड पी लिया, उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मामले की जांच शुरू’कर दी है। पूछताछ में बेटे मनोहर बघेल ने बताया कि वे बार-बार छोटी-छोटी बातों पर नाराज हो जाती थी। उनकी मां ने गु’स्से में आकर यह कदम उठाया है।
निचे दी गयी ये खबरें भी आपको बहुत पसंद आएँगी।
loading...
0 Comments