
आजकल के बढ़ते प्रदूषण और खराब खानपान के कारण चेहरे पर दाग धब्बे हो जाना आम बात हो गयी है, तो आज हम आपको 5 ऐसी क्रीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जो चेहरे के काले धब्बों हटाने में काफी कारगर हैं, ये क्रीम बाजार में आसानी से उपलब्ध भी हैं।
1- Mamaearth Bye Bye Blemishes Face Cream

इस क्रीम में शहतूत का अर्क और कई सारे विटामिंस होते हैं, जो त्वचा की रंगत को निखारने में मदद करते हैं, यह क्रीम धूप के हानिकारक प्रभावों को कम करते हैं, यह क्रीम त्वचा को अंदर से पोषण देती है।
2- The Body Shop Drops Of Light Brightening Day Cream

यह क्रीम चेहरे के दाग धब्बों को क करने के साथ ही त्वचा को भी हाइड्रेट करने का काम भी करती है, इसके उपयोग करने के कुछ ही दिनों में चेहरे पर जबरदस्त असर देखने को मिलने लगता है।
3- Biotique Bio Coconut Whitening & Brightening Cream
इस क्रीम में नारियल, मंजिष्ठा, बादाम और डैन्डेलियन जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो दाग धब्बे खत्म करने में कारगर होते हैं, इसके नियमित उपयोग से काले दाग खत्म हो जाते हैं।
4- Neutrogena Rapid Tone Repair Dark Spot Corrector

यह क्रीम भी दाग धब्बों को दूर करने में बहुत कारगर है, इसमें विटामिन सी और रेटिनॉल मौजूद हैं, जो काले धब्बों को दूर करने में मदद करते हैं, इसका असर एक हफ्ते में दिख सकता है।
5- Richfeel Anti-Blemish Cream

यह क्रीम मुंहासे, मुंहासों के निशान, आंखों के नीचे काले घेरे और पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करती है, इसके अलावा त्वचा को निखारने, त्वचा को टोन करने और धब्बों-झाइयों को रोकती है।
निचे दी गयी ये खबरें भी आपको बहुत पसंद आएँगी।
loading...
0 Comments