
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 18177 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश भर में अब तक खून संक्रमित दो की संख्या बढ़कर 1,03,23,965 हो गई है। आपको बता दें कि पिछले चौबीस घंटों में देश भर में 217 और लोगों की मौत हो गई है। आपको बता दें कि क्या 217 लोगों की मौत का आंकड़ा 7 महीनों के बाद सबसे कम का आंकड़ा आंका गया है।
आपको बता दें कि देश भर में अब तक 1,49,435 लोगों की मौत हो चुकी है। आपको बता दें कि 2019 के 8 जून के बाद यह आगरा निर्धारित हुआ है। इससे पहले 8 जून को 1 दिन में 206 मरीजों की मौत हुई थी, जिस से पहले हर रोज 300 से 400 लोग मरते थे।
गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 2,47,220 लोगों का इलाज चल रहा है. यानी इतने एक्टिव केस हैं। देश में कुल 2.39 फीसदी ही एक्टिव केस बचे हैं, जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 96.15 फीसदी हो गई है। देशभर में अब तक कुल 99,27,310 लोग बीमारी से उबर चुके हैं। आपको निचे दी गयी ये खबरें भी बहुत ही पसंद आएँगी।
- OMG यहाँ महिलाएं गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
- महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
- प्याज खाने के बाद रात में करें ये काम फिर देखें कमाल
- 8 साल बने रहे पति-पत्नी, पोस्टमार्टम में उतारे कपडे तो उडे डाक्टर के होश, दिखा कुछ ऐसा
loading...
0 Comments