
दोस्तों वैसे तो आजकल सोशल मीडिया पर बहुत कुछ देखने के लिए मिलता है. दोस्तों यह जो मामला हम आपको बताने वाले है वह दिलचस्प नहीं सनसनीखेज है। खबर है की इस मामले में पुलिस एक कातिल प्रेमिका को पकड़ते है. खबरें की मानें तो इस लड़की प्रेमिका बनकर फेसबुक के जरिए युवाओं को अपने प्रेम जाल में फंसाती है और फिर लूटकर फरार हो जाती है। यह लड़की झारखंड की रहने वाली हैं।
इस लड़की ने बिहार की राजधानी पटना में रहने वाले शमीम को फेसबुक के जरिए शिकार बनाया पहले दोस्ती की और बाद में मार डाला हालांकि पुलिस ने एक लड़की को हिरासत में लिया है और पूछताछ चल रही है पुलिस को उसका शव उसके दुकान में मिला लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी तब हुई जब उनको यह मालूम चला की हत्या करने वाला एक लड़की है। पुलिस को सीसीटीवी कैमरा की फोटोज में हत्यारन लड़की का पता चला तो पुलिस ने जाँच पडताल की और उसे हिरासत मे लिया इस लड़की का नाम सुधा है और यह झारखंड की रहने वाली हैं।
शमीम से दोस्ती करने के बाद वह लड़की उससे मिलने झारखंड से पटना आ गई उन्होंने खुब मसती की और कई दिन तक घूमते रहे इस वारदात के दिन शमीम सुधा का एक m.m.s. बना रहा था। सुधा ने कुछ ऐसा की शमीम सोच भी नहीं सकता था. अपना एम एम एस देख लड़की को गुस्सा आया तब उसने लोहे की रॉड से शमीम के सर पर वार किया और वह वहीं मर गया लडकी ने तिजोरी से पैसा निकाला और बाइक लेकर फरार हो गई।
ऐसे में लड़की द्वारा बाइक से भागने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई इसी अधार पर सुधा को गिरफ्तार कर लिया गया फिलहाल हम यही कहेंगे यह फेसबुक और किसी भी सोशल मीडिया साइट पर किसी से दोस्ती करने से पहले सौ बार जरुर सोचिए वरना आपको भी ऐसी परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
आपको निचे दी गयी ये खबरें भी बहुत ही पसंद आएँगी।
loading...
0 Comments