अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज तांडव को लेकर बढ़ती मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सीरीज की रिलीज के बाद से ही इसे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। साथ ही इसके बॉयकॉट की भी मांग तेज हो गई है। हाल ही में इस सीरीज को लेकर महाराष्ट्र बीजेपी विधायक राम कदम ने भी जमकर हमला बोला है। साथ ही इसपर हिंदू धर्म की मान्यताओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए इसके बॉयकॉट की भी मांग की है। लगातर बढ़ती मुसीबतों को देखते हुए अब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर का बयान सामने आ गया है। जिन्होंने जनता से मांफी मांगी है।
अली अब्बास जफर ने अपने बयान को जारी करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है।
उन्होंने अपने ट्वीट में बताया है कि इस सीरीज की कहानी पूरी तरह काल्पनिक है। साथ ही उनका उद्देश्य किसी धर्म की मान्यताओं को ठेस पहुंचाने का नहीं है। अली जफर ने अपने ट्वीट में अपनी पूरी टीम की तरफ से लिखा है,'हम वेब सीरीज तांडव पर आ रही जनता की प्रतिक्रिया को ध्यान से देख रहे हैं और आज सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ हुई बैठक में हमें इस वेब सीरीज के कुछ तथ्यों से जुड़ी कई सारी शिकायतों और आपत्तियों के बारे में पता चला, जो इसके कंटेंट के बारे में हैं। हमें पता चला कि वेब सीरीज की कुछ चीजों ने लोगों की भावनाओं को भड़काया है।'
सीरीज के डायरेक्टर ने आगे लिखा,'वेब सीरीज 'तांडव' पूरी तरह एक काल्पनिक कहानी है और इसका किसी भी व्यक्ति या घटना से जुड़ना महज एक संयोग है। इस वेब सीरीज की कास्ट या क्रू का किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति, जाति, समाज, धर्म या धार्मिक विचारों, किसी संस्थान, किसी राजनीतिक पार्टी या राजनीतिक व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का उद्देश्य नहीं है। इस शो की पूरी कास्ट और क्रू जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अनजाने की उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगती है।'
अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी और सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया समेत सुनील ग्रोवर स्टारर इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 15 जनवरी को रिलीज किया गया है। सीरीज के पहले भाग में ही जीशान अय्यूब के जरिए धारण किए गए भगवान शिव के अवतार में किए गए संवादों पर जनता ने आपत्ति जाहिर की है। साथ ही इसे हिंदू धर्म और भगवान शिव और राम का अपमान माना है।
- महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
- बढ़ती जा रही है महिलाओं दवारा प्राइवेट पार्ट में तंबाकू रखने की घटना, जानिए क्यों करती हैं ऐसा
- बहु ने ससुर के प्राइवेट पार्ट के साथ किया कुछ ऐसा कि चली गई उसकी जान
- प्याज खाने के बाद रात में करें ये काम, हो जाएंगे….
0 Comments