
देश के गृह मंत्री अमित शाह और हिं’दू दे’वी-दे’वताओं पर कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को गि’रफ्ता’र कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के इंदौर में मुनव्वर फारुकी और अन्य चार लोगों को गि’रफ्ता’र किया गया है।
इस मामले में कोर्ट ने पांचों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मुनव्वर फारूकी की गि’रफ्ता’री के बाद बॉलीवुड के कई कलाकार उनके समर्थन में आ गए हैं। सैफ अली खान के साथ काम कर चुके कुबेर साव के बाद अब देश के दो शीर्ष हास्य कलाकारों ने भी अपना समर्थन दिया है।
गौरतलब है कि यह मामला सोशल मीडिया में बना हुआ है। खासतौर पर इस मामले को लेकर अब कई कलाकारों ने इंदौर के एक शो के दौरान हिं’दू दे’वी दे’वता’ओं और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के खि’लाफ गि’र’फ्तार किए गए कॉमेडियन मुन्नवर फारुकी की गिरफ्तारी की आ’लोच’ना की है।
इस मामले में वरुण ग्रोवर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर आ’रोप लगाया है कि मुनव्वर फारूकी के साथ मा’रपी’ट भी की गई है उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि एक साथ ही भारतीय एक साथी कॉमेडी में जेल में है और उन्हें अपने शब्दों के कारण भी’ड़ द्वारा पी’टा गया है यहां वह तर्क और शां’ति से अपनी बात कहने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हमारे समाज में जो ज’बरद’स्ती से खुद की आवाज बंद कराई जाती है।
“वे लोग सुनना नहीं चाहते, वे बहस भी नहीं करना चाहते, वे सिर्फ व्य’क्ति’गत सोच के हर टुकड़े को मिटाना चाहते हैं। और धरती की सबसे बड़ी स’भ्यता के हम लोगों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।” वीर दास ने ट्वीट कर कहा कि हास्य को रोकना और काबू करने की कोशिश करना बे’वकू’फी है। उन्होंने लिखा, “आप चु’टकुलों और हा’स्य को नहीं रोक सकते। इसलिए नहीं कि कॉमेडियन इसे पेश कर रहे हैं, बल्कि लोगों को हास्य की जरुरत है। आप जितनी भी कोशिश करेंगे, आप पर उतना ही ज्यादा लोग हं’सेंगे।
आपको निचे दी गयी ये खबरें भी बहुत ही पसंद आएँगी।
- 8 साल बने रहे पति-पत्नी, पोस्टमार्टम में उतारे कपडे तो उडे डाक्टर के होश, दिखा कुछ ऐसा
- OMG! यहाँ महिलाएं गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
- महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
- सुहागरात के दिन दुल्हन को देखकर दूल्हा हुआ बेहोश, कारण जानकर दंग रह जाओगे
- इस शख्स के जहरीले पाद से मर जाते हैं मच्छर, कंपनी ने किया हायर, वैज्ञानिक भी कर रहे जांच
loading...
0 Comments