
अक्सर हमें कुछ अलग अलग संकेत मिलते हैं लेकिन हम कभी भी उन पर ध्यान नहीं दे पाते हैं. इनमें से कुछ संकेत को शुभ माने जाते हैं वहीं कुछ प्रभाव का असर हमारे जी’वन में बहुत बुरा पड़ता है.
भरे पानी का बर्तन दिखना भी शुभ संकेत होता है. इसी तरह आप बाहर जाते समय ऐसा हो जाए तो माना जाता है कि कार्य में सफ’लता मिलती है.
इसके अलावा वास्तु में ये भी बताया गया है कि छत पर आम की गुठली फें’कना शुभ होता है. यह धन लाभ और सफलता का संकेत माना गया है. इसके अलावा अगर कोई पक्षी कोई छल्ले जैसी चीज फेंकता है तो यह भी शुभ संकेत माना जाता है.
वहीं ये भी कहा जाता है कि जिस दिन आपका चेहरा ज्यादा ग्लो करें उस दिन से आपके अच्छे दिनों की शुरु’आत होनी वाली है. वहीं घर से निक’लते वक्त अगर गाय का बछड़े को दूध पिलाते हुए नजर आए तो ऐसा संकेत दिखाना शुभ माना जाता है.अगर रास्ते में धन लाभ का संकेत माना जाता है. वहीं शाम के समय मिले पैसों को मंदिर में दान कर देना शुभ माना गया है.
loading...
0 Comments