
पत्नी के गुस्से से हर कोई परेशान रहता है, और डरता रहता है। जी हां दोस्तों एक और मामला आ गया है जहां पर पत्नी ने अपने पति की पिटाई कर दी गुस्साई पत्नी ने बीच सड़क पर पति को चप्पल से पिटाई क्यों कर दी चलिए जानते है। छपरा शहर में बुधवार को महिला सशक्तिकरण का एक अनोखा नजारा देखने को मिला यहां पर एक पत्नी ने अपने पति को चप्पलों से पिटाई कर दी।
जी हाँ एक महिला ने अपने पति के बीच सड़क पर मारा लेकिन लोग बचाव के लिए आए तब तक उसकी बहुत पिटाई हो चुकी थी. दरअसल एकाएक महिला का व्यवहार बदल गया हुआ यह कि एका एक महिला के द्वारा बाइक सवार की चप्पलों से धुनाई देख लोग रुक गए आवागमन रुक गया और राहगीरों को लगा पता नहीं क्या हुआ रोड पुलिस दौड़ आई तो दोनों को अलग किया तो पता चला कि मामला पति और पत्नी का हैं।
दरअसल शिवाजी थाना क्षेत्र निवासी मुनी साह के पुत्र मुकेश शाह की शादी भागवान थाना क्षेत्र कि इगरु प्रसाद की पुत्री संगीता से 4 साल पहले हुई थी। दोनों के बीच न्यायालय में मुकदमा चल रहा था दोनों तारीख में आए हुए थे संगीता के अनुसार पति ने उसे पीटा तो उसने भी मौका देख पिटाई कर दी। पति पत्नी के बीच डिवोर्स का मुकदमा चल रहा है. यहां पति ने पत्नी की कोर्ट में ही पिटाई कर दी उससे आक्रोशित होकर पत्नी ने भी उस पर जमकर चप्पल से पीटना शुरू कर दी। दोस्तों उसने जब चप्पल से मारना शुरू किया तो लोग डर गए आखिरकार पुलिसकर्मी बीच में आएं और दोनों को अलग किया का मामला समझ में आया कि यह मामला पति और पत्नी का बीच का है।
loading...
0 Comments