
दोस्तों अपने नागिन फिल्म सुनील दत्त और रेखा की थी. जरूर देखी ही होगी उसमें नाग और नागिन का जोड़ा होता है।जहां पर नाग के मृत्यु के बाद नागिन बदला लेती है.और ऐसा ही रियल वाक्य सामने आया है। दोस्तों नाग का बदला ले रही नागिन का आतंक इतना बढ़ गया है कि गांव के लोग परेशान हो गए है।
अब तक इस नागिन ने 26 लोगों को डस लिया है, असल वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान दरअसल या घटना उत्तर प्रदेश के बहराई स्थित एक नगर की बताई जा रही है. यहां एक नागीन 1 नहीं 2 नहीं पूरे 26 लोगों को डस चुकी हैं। जी हाँ इस नागिन ने असल जिंदगी में बदला नहीं लेने की ठानी है, आपने ऐसी कहानी तो नहीं सुनी होगी रियल में नागिन में बदला लिया हो लेकिन यह बदला लेने आई है.और 26 लोगो डस ली है यह उत्तर प्रदेश की महाराज की घटना है।याहाँ पर नागिन के इंतकाम की हैरान कर देने वाली दास्तां सामने आई है।
अपने साथी के मौत पर गुस्सा नागिन ने लोगों को डसना शुरू किया है,बता दें कि नागपंचमी के दिन नाग को मारा गया था, इसी गांव मेंअब इस इलाके के लोगों को यह नागिन डस रही हैं।एक के बाद एक करीब 26 लोगों को डस चुकी है.इस खेत में जहरीले सांप निकलते है। आपको बता दें कि यहां पर लोग उन सांपों को मार देते है. हालांकि इस बार भी ऐसा ही हुआ सांप काटने दौड़ रहा था लोग भाग रहे थे।
इसी बीच किसी ने उस सांप को मार दिया उसकी नागिन जब आई तो उसने 26 लोगों को डस लिया। आपको बता दें कि इसमें कई लोग शामिल है। नाग पंचमी के दिन मंदिर में रह रहे नाग की जोड़े में से नाग को ग्रामीणों ने मार दिया था.इसी वजह से शायद नागिन वह गुस्साई हुई है,और आतंक मचा रही है।
loading...
0 Comments