
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार फिल्मों के अलावा सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की वजह से भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वह कई सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बात भी करते रहते हैं। लेकिन इस बार अक्षय कुमार को एक सामाजिक कार्यक्रम का हिस्सा बनना भारी पड़ रहा है। जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं।
दरअसल अक्षय कुमार हाल ही में देशभर में हो रही पानी की समस्या को लेकर एक कार्यक्रम में पहुंचें। यहां पहुंचकर उन्होंने उन महिलाओं के दर्द के बारे में बात की जो रोजाना पानी भरने मीलों चलती हैं। अक्षय कुमार ने कहा कि महिलाएं साफ पानी भरने के लिए 21 किमी पैदल चलकर जाती हैं। महिलाओं के इस दर्द को समझाने के लिए अक्षय कुमार ने जो तरीका अपनाया उसकी वजह से वह अब सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।
महिलाओं के दर्द को समझाने के लिए खुद अक्षय कुमार व्यायाम मशीन ट्रेडमिल पर 21 किमी पैदल चले। उनका ट्रेडमिल पर चलने का मकसद यह था कि वह लोगों को बता सकें कि जब महिलाएं 21 किमी चलकर पानी भरने जाती हैं तो उन्हें पैदल चलते समय कितनी परेशान होती हैं। इसलिए पानी जरूर बचाना चाहिए ताकि उन्हें इस तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। लेकिन अक्षय कुमार को महिलाओं का दर्द बताना कई लोगों को रास नहीं आया और उन्होंने उनको ट्रोल कर दिया है।
loading...
0 Comments