
ये तस्वीर सबसे पहले Imgur पर शेयर किया गया था, जहां से यह कुछ ही पलों में वायरल हो गया। इसे देखने के बाद जैसा की तस्वीर में भी दिख रहा है कि ये किसी महिला के बैक पोज की है इसे देखते हुए लोगों को लगा कि किसी ने शरारत की है। आपको भी शायद यही लगा होगा लेकिन आपको बता दें कि फोटो लेने वाला इस महिला को फोकस नहीं बल्कि किसी और चीज पर करना चाहता था और बीच में महिला आ गई। तो अब आपको समझ आया कि क्या छिपा है इस तस्वीर में ?
बता दें कि फोटो लेने वाले का ऐसा कोई इरादा नहीं था उसने सोचा भी नहीं होगा कि उसके तस्वीर के बीच में कुछ ऐसा आ जाएगा जो सबका ध्यान खींच लेगा। दरअसल फोटो लेने वाले को सड़क पर कुछ ऐसी चीज दिखी, जिसे उसने कैमरे में कैद कर लिया। उसने तस्वीर तो ले ली लेकिन जैसा उसने सोचा था उससे बिल्कुल अलग तो आइए अब पहेलियां बुझाना बंद करते हैं और आपको बता ही देते हैं इस तस्वीर का असली राज।

जरा एक नजर इस महिला के आगे जा रही कार की ड्राइविंग सीट पर नजर डालिए। जी हां, इस गाड़ी को कोई इंसान नहीं, बल्कि कुत्ता चला रहा है। हालांकि ये तस्वीर कहां की है और इसे किसने क्लिक की है इसके बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है।
loading...
0 Comments