
कभी भी मदिरापान न करे और ना ही मांसाहार का सेवन करे. ऐसे लोग जो मांस का सेवन करते है उन्हें धर्मभ्रष्ट कहा जाता है और उन पर माँ लक्ष्मी कभी भी कृपा नही करती है.
माँ लक्ष्मी के सामने कभी भी नीले रंग के वस्त्र पहनकर के न जानिये और न ही उनके पाँव छूते करते टाइम नीले रंग के वस्त्र धारण करिए, उन्हें ये बिलकुल भी पसंद नही है.
अपने घर में कत्था कभी भी जमा करके नही रखिये. माँ लक्ष्मी का वास उस घर में कभी भी नही होता है जिस घर में कत्था जमा करके रखा जाता है.
घर में सफाई भी महत्त्वपूर्ण मानी जाती है. अगर किसी भी घर में रात के बर्तन समय पर नही धुलते है और सुबह की झाडू समय पर नही लगती है तो उस जगह पर भी कभी भी माँ लक्ष्मी समय पर नही आती है बल्कि आती ही नही है.
loading...
0 Comments