जानकारी के अनुसार , सुमन के घर से पास ही किराए से रहने वाले मामादीन से उसकी जान-पहचान हुई और दोनों में लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।सुमन और मातादीन के प्रेम प्रसंग के बारे में पंकज को पहले से पता था, लेकिन वह इससे खुश नहीं था। उसने यह बात दिल्ली में मामा के पास रह रही बहन को भी बताई थी। बताते हैं कि शनिवार को पंकज ने मां को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया।
इससे वह भड़क गया और दोनों को वहीं गोली मार दी। इसके बाद उसने दिल्ली में रह रही बहन को इसकी सूचना दी और फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद जब पुलिस पहुंची तो सुमन और मातादीन नग्न हालत में मिले। केस दर्ज किया गया और पंकज की तलाश शुरू कर दी गई।
खबर के मुताबिक हालांकि पुलिस को यह समझने में वक्त लग गया कि पंकज मुख्य आरोपी है। इस बात की भी जांत की जा रही है कि पंकज के पास बंदूक कहां से आई। अधिकारियों का कहना है कि पंकज इस मामले में अकेला है या उसके साथ कोई और भी शामिल है, इसका पता पंकज की गिरफ्तारी पर ही लगेगा।
loading...
0 Comments