
आज हम आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर आये हैं जिसे पढ़ने के बाद आप का मन बैठ जाएगा. दरअसल, छत्तीसगढ़ के कोरबा से कुछ समय पहले एक ऐसी घटना सामने आई जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह गया था.
बता दें कि सीएसईबी के कोरबा पूर्व कॉलोनी में जेपी राठौर रहते हैं. उन्होंने एक गाय को पाला हुआ है. कुछ दिनों से उनकी गाय काफी बीमार चल रही थी. कुछ दिनों से वह बहुत सुस्त रहने लगी थी और उसने खाना पीना छोड़ दिया था. गाय की ये हालत देखकर घरवाले बहुत परेशान थे. बाद में उन्होंने गाय को डॉक्टर को दिखाने का फैसला किया. वह उसे पशु चिकित्सक राम चन्द्र साहू के पास लेकर गए.
गाय के कई सारे जांच किये गए जिसके बाद एक हैरान कर देने वाला सच सामने आया. डॉक्टर ने जो बताया वह सुनकर पूरा परिवार सन्न रह गया और जब आपको ये बात पता चलेगी तो आप भी हैरान रह जाएंगे. जांच करने पर पता चला कि गाय के पेट में एक नहीं दो नहीं बल्कि 70 किलो प्लास्टिक है. जी हां, ये सुनने में थोड़ा अजीब लागता है पर है बिलकुल सच. पेट में इतना सारा प्लास्टिक होने की वजह से गाय सुस्त हो गयी थी और उसने खाना पीना छोड़ दिया था. डॉक्टर ने कहा कि इन प्लास्टिक को ऑपरेशन के जरिये निकाला जा सकता है. जिसके बाद परिवार ऑपरेशन के लिए मान गया और गाय के पेट का ऑपरेशन करके लगभग 70 किलो प्लास्टिक निकाला गया. गाय के पेट से प्लास्टिक के अलावा कप प्लेट, सेफ्टी पिन, आल्पिन पिन, एल्युमीनियम के तार आदि भी मिले.
गाय का ऑपरेशन सफल रहा और डॉक्टर का कहना है कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जायेगी. उन्होंने बताया कि यदि समय पर इलाज नहीं होता तो गाय का बचना नामुमकिन था. अब गाय ने इतनी प्लास्टिक कब और कैसे खाई ये कहना तो मुश्किल है लेकिन इतना तो तय है कि प्लास्टिक की थैली पर प्रतिबंध लगने के बावजूद लोग इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं. यदि आपको भी कोई प्लास्टिक की थैली का इस्तेमाल करते दिखे तो उसे ऐसा करने से रोके और यदि वह नहीं मानें तो उसके खिलाफ शिकायत जरूर करें
निचे दी गयी ये खबरें भी आपको बहुत पसंद आएँगी।
- बहु ने ससुर के प्राइवेट पार्ट के साथ किया कुछ ऐसा कि चली गई उसकी जान
- सुहागरात के दिन दुल्हन को देखकर दूल्हा हुआ बेहोश, कारण जानकर दंग रह जाओगे
- महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
- बढ़ती जा रही है महिलाओं दवारा प्राइवेट पार्ट में तंबाकू रखने की घटना, जानिए क्यों करती हैं ऐसा
loading...
0 Comments