
लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक खौफनाक मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने कथित रूप से अपनी प्रेमिका के दूसरे प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर युवक के साथ उसकी प्रेमिका को भी गिरफ्तार किया है. आरोप है कि महिला ने लाश को ठिकाने लगाने में मदद की थी.
लापता होने के 2 दिन बाद मिला शख्स का शव
पुलिस के अनुसार, ‘पीड़ित की पहचान लखीमपुर खीरी के सरजीत कुमार के रूप में हुई है, जो बुधवार (6 जनवरी) से लापता था और उसका शव शुक्रवार को सुनसी गांव में मिला. ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post-Mortem Report) से पुष्टि हुई कि उसकी हत्या की गई है. इसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.’
कैसे हुआ मामले का खुलासा
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया, ‘जांच के दौरान एक विधवा के साथ सरजीत के संबंध के बारे में पता चला. सरजीत के मोबाइल सर्विलांस के आधार पर महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इसके बाद महिला ने बताया कि उसका सरजीत और हरपाल के साथ संबंध था. दो साल पहले पति की मौत के बाद वह दोनों पर निर्भर हो गई. हालांकि, हरपाल और सरजीत को एक-दूसरे के बारे में जानकारी नहीं थी.’
हरपाल ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया
महिला ने पुलिस को बताया कि बुधवार को हरपाल अचानक घर पहुंच गया और उसने सरजीत के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. इसके बाद वह गुस्से से आगबबूला हो गया और उसने सरजीत की गला दबाकर हत्या कर दी. महिला ने यह भी स्वीकार किया कि उसने शव को ठिकाने लगाने में हरपाल की मदद की थी.
loading...
0 Comments