
पाकिस्तान (Pakistan) में कुछ भी गलत हो, वहां की सरकार का जनता का ध्यान भटकाने का एक ही उपाय है. उसकी जिम्मेदारी भारत पर डाल दो. हाल ही में बलूचिस्तान (Balochistan) में उसी की शरण में रहने वाले आईएस (ISIS) के आतंकियों ने मजदूरों की हत्या कर दी. पीड़ितों से मिलने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के बजाय इमरान के मंत्रियों ने भारत पर दोष मढ़ना शुरू कर दिया. हद तो तब हो गई, जब सेक्स स्कैंडल में फंसे शेख रशीद (Sheikh Rasheed) ने पाकिस्तान में हुए ब्लैक आउट (Blackout) का ठीकरा भी भारत के ही सिर फोड़ दिया.
शनिवार रात पाकिस्तान की अचानक बिजली चली गई. पावर ट्रांसमिशन सिस्टम के फेल होने से कराची, मुल्तान, रावलपिंडी, लाहौर समेत कई शहरों की बिजली चली गई. खराबी के चलते हाई ट्रांसमिशन लाइनें उलट गईं और इस वजह से बिजली संयंत्र ठप हो गया. अपने बेतुके बयान के लिए पहचाने जाने वाले देश के गृह मंत्री शेख रशीद अहमद ने इस खराबी के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है. शेख रशीद ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान की बिजली इसलिए काट दी ताकि वो किसान आंदोलन से ध्यान हटा सके
अक्सर देते रहते हैं बेतुके बयान
देश के रेल मंत्री रह चुके शेख रशीद अक्सर बिना सिर-पैर के बयान देते रहते हैं. पिछले साल हुए रेल हादसे की उन्होंने बहुत ही बेतुकी वजह बताई थी. उन्होंने कहा था कि नाश्ते में आग लग जाने की वजह से ट्रेन में आग लगी. उन्होंने कहा, ‘जब आग लगी नाश्ते में तो नाश्ता फट गया, उससे उनका चूल्हा और सिलेंडर दोनों फट गया.’ वह भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दे चुके हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि नवाज शरीफ भारत के एजेंट हैं और वह नरेंद्र मोदी को बाहर जाकर फोन करते हैं.
सेक्स स्केंडल में फंस चुके
पाकिस्तान की टिकटॉक स्टार हरीम शाह ने शेख रशीद पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने उनके साथ अश्लील चैट की थी. हरीम शाह ने कुछ तस्वीरें भी वायरल की थी, जिसमें वह लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं.
- महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
- बढ़ती जा रही है महिलाओं दवारा प्राइवेट पार्ट में तंबाकू रखने की घटना, जानिए क्यों करती हैं ऐसा
- बहु ने ससुर के प्राइवेट पार्ट के साथ किया कुछ ऐसा कि चली गई उसकी जान
- प्याज खाने के बाद रात में करें ये काम, हो जाएंगे….
loading...
0 Comments