
आज हम आपको वास्तु शास्त्र से जुडी कुछ ऐसी बातें बताएंगे, जिनके बारे में आपके लिए जानना बेहद जरुरी है. जी हां वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी कभी घर में कुछ ऐसी चीजे हो जाती है, जिनका उपाय करना बेहद जरुरी है. बता दे कि वास्तु के अनुसार घर में होने वाले कई कार्यो को अशुभ माना जाता है. ऐसे में आपको इन बातो का खास ध्यान रखना चाहिए. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि यदि आपको घर में अचानक ये चीजे दिखने लगे तो आपको सतर्क यानि सावधान होने की जरूरत है.
१. सबसे पहले तो हम आपको बता दे कि वास्तु के अनुसार यदि घर में काले चूहों की संख्या अचानक बढ़ जाए तो ये इस बात का संकेत है कि आपके घर में कोई बड़ा नुकसान हो सकता है.

२. इसके इलावा यदि घर के दरवाजो, अलमारियों और खिड़कियों में दीमक लग जाए या घर में मधुमक्खी का छत्ता बन जाए तो ये इस बात का संकेत है कि आपके घर में कुछ अशुभ हो सकता है. जी हां वैसे भी मधुमक्खी का छत्ता होने से घर के लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

३. गौरतलब है कि वास्तु के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि यदि घर में काली चींटिया आ जाए तो इससे घर में काफी बरकत होती है. मगर वही यदि घर में लाल चींटिया आ जाए तो ऐसा कहा जाता है कि ये किसी हानि का संकेत है. इसलिए यदि घर में लाल चींटिया दिखाई दे तो फ़ौरन सावधान हो जाए.

४. बता दे कि वास्तु के अनुसार उत्तर दिशा को काफी शुभ माना जाता है. इसलिए ऐसा कहा जाता है कि यदि घर की उत्तर दिशा साफ़ सुथरी हो तो घर में धन का आगमन होता है. वही अगर घर की उत्तर दिशा खाली हो और गंदी हो तो इसे शुभ नहीं माना जाता
loading...
0 Comments