
जब भी बात चावल की आती है तो ये हमारी भारतीय संस्कृति में अनाज से भी कई ज्यादा है. आखिर आपने भी देखा होगा पूजा आदि में चावल का उपयोग होता है किसी को कोई शुभ काम का निमंत्रण देना हो तब भी चावल का खूब उपयोग होता है जिन्हें हम पीले चावल के नाम से भी जानते है लेकिन चावल सिर्फ इतने पर ही काम नही आते है बल्कि अगर आप इनसे कुछ और उपाय करते है तो आपके घर में सुख और समृद्धि आती है क्योंकि ये एक तरह से सकारात्मक ऊर्जा का स्त्रोत कहे जाते है.
अगर आप चाहते है कि आपके घर में कभी भी अनाज की कमी न हो. सब लोग खूब खाए पिए और स्वस्थ रहे तो अन्नपूर्णा माता के मंदिर में एक बड़ा ढेर अनाज का अर्पित कर दे. ऐसा करने से उनकी कृपा आप पर बनी रहेगी और आपके घर में कभी भी धान की कमी नही होगी.
अगर आपके ग्रह अशांत है और मेहनत करने के बाद में भी पैसा नही बन रहा है और न ही कोई सफलता मिल रही है तो फिर चावल एक टोटका आपकी बहुत ही ज्यादा मदद कर सकता है. आप चावल के कुछ दानो पर कुमकुम लगा ले और कुमकुम लगे हुए चावल के ये दाने एक पान के पत्ते में लपेट ले और पत्ता लपेटने के बाद में बहते हुए जल में प्रवाहित कर दे. ये समझिये उस पान के पत्ते के साथ में आपके सारे सुख और दर्द भी बह जायेंगे और आपको धन समृद्धि आने लग जायेगी.
इसके अलावा अगर आप चावल से पुण्य कमाना चाह रहे है तो मकर संक्रांति के दिन गरीब को या फिर बच्चो को चावल का दान जरुर करे. उस दिन चावल का दान अतिफलदायी माना गया है और आपके घर में इससे धन और धान्य की अभूतपूर्व प्रगति होती है.
अगर आप चाहते है कि आपके घर में कभी भी अनाज की कमी न हो. सब लोग खूब खाए पिए और स्वस्थ रहे तो अन्नपूर्णा माता के मंदिर में एक बड़ा ढेर अनाज का अर्पित कर दे. ऐसा करने से उनकी कृपा आप पर बनी रहेगी और आपके घर में कभी भी धान की कमी नही होगी.
अगर आपके ग्रह अशांत है और मेहनत करने के बाद में भी पैसा नही बन रहा है और न ही कोई सफलता मिल रही है तो फिर चावल एक टोटका आपकी बहुत ही ज्यादा मदद कर सकता है. आप चावल के कुछ दानो पर कुमकुम लगा ले और कुमकुम लगे हुए चावल के ये दाने एक पान के पत्ते में लपेट ले और पत्ता लपेटने के बाद में बहते हुए जल में प्रवाहित कर दे. ये समझिये उस पान के पत्ते के साथ में आपके सारे सुख और दर्द भी बह जायेंगे और आपको धन समृद्धि आने लग जायेगी.
इसके अलावा अगर आप चावल से पुण्य कमाना चाह रहे है तो मकर संक्रांति के दिन गरीब को या फिर बच्चो को चावल का दान जरुर करे. उस दिन चावल का दान अतिफलदायी माना गया है और आपके घर में इससे धन और धान्य की अभूतपूर्व प्रगति होती है.
loading...
0 Comments