
ठंड का मौसम आ चुका है. भारत में कई जगह कड़ाके के ठंड पड़ रही है. कई जगहों पर तो बारिश भी पड़ रही है. ऐसे में लोग नहाने से बच रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने ठंड में नहाने का जुगाड़ भी ढूंढ लिया है. एक बच्चे ने ठंड में नहाने का गजब का जुगाड़ (Boy Bath With Indian Jugad) किया. बच्चा जलती कड़ाई के ऊपर बैठ गया और गर्म पानी में नहाने लगा. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर प्रवीण अंगुसामी ने इस मजेदार वीडियो को शेयर किया है
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'भारतीय जुगाड़ के साथ, सर्दियों की कोई भी सुबह चरम पर नहीं होती.' आईपीएस ऑफिसर आरके विज ने वीडियो पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने लिखा, 'शुक्र है बच्चा पैरों पर बेठा है.'
शुक्र है बच्चा पैरों पर बेठा है। https://t.co/9zWHkq2CGG— RK Vij, IPS (@ipsvijrk) January 5, 2021
इस वीडिय को उन्होंने 5 जनवरी को शेयर किया था, जिसके अब तक 3 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 100 से ज्यादा लाइक्स और कई रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों ने कमेंट सेक्शन में ऐसे रिएक्शन दिए हैं.
निचे दी गयी ये खबरें भी आपको बहुत पसंद आएँगी।
loading...
0 Comments