राजस्थान में जयपुर के पास कोटपुतली पुलिस थाना इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है। यहां शनिवार सुबह बेटे ने मां को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो दोनों को गोली मार दी। इसके बाद से आरोपी पंकज चौधरी फरार है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और तलाश जारी है। मृतका का नाम सुमन चौधरी था, वहीं उसके प्रेमी का नाम मातादीन शेखावत था। मातादीन मूल रूप से अलवर जिले का रहने वाला था और यहां क्लीनिक चलाता था। सुमन की शादी हरियाणा में हुई थी, लेकिन लंबे समय से वह अपने ससुराल वालों से अलग रह रही थीं।
इससे वह भड़क गया और दोनों को वहीं गोली मार दी। इसके बाद उसने दिल्ली में रह रही बहन को इसकी सूचना दी और फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद जब पुलिस पहुंची तो सुमन और मातादीन नग्न हालत में मिले। केस दर्ज किया गया और पंकज की तलाश शुरू कर दी गई।
खबर के मुताबिक हालांकि पुलिस को यह समझने में वक्त लग गया कि पंकज मुख्य आरोपी है। इस बात की भी जांत की जा रही है कि पंकज के पास बंदूक कहां से आई। अधिकारियों का कहना है कि पंकज इस मामले में अकेला है या उसके साथ कोई और भी शामिल है, इसका पता पंकज की गिरफ्तारी पर ही लगेगा। बेटे का ये कदम उठाना क्या उचित था आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
loading...
0 Comments