
बीजिंग. चीनी अरबपति और एशिया के जेफ़ बेजोस कहे जाने वाले जैक मा (Chinese tech billionaire Jack Ma ) करीब 2 महीनों से किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में नज़र नहीं आए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी सरकार खासकर राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) की नाराजगी के बाद से ही न सिर्फ जैक मा का कारोबार निशाने पर है, बल्कि वे सार्वजनिक कार्यक्रमों में आने से भी परहेज कर रहे हैं. जैक मा से पहले भी कई चीनी अरबपति इसी तरह कम्युनिस्ट पार्टी या सरकार के निशाने पर आ चुके हैं. जैक मा के इस तरह गायब होने के बाद कई तरह के संदेह भी जाहिर किये जा रहे हैं. ANT ग्रुप के फाउंडर चीन के सबसे अमीर लोगों में से एक जैक अलीबाबा के भी फाउंडर हैं.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक जैक मा चीन में अक्सर सार्वजनिक कार्यक्रमों में बतौर वक्ता उपलब्ध रहते हैं और अपने मोटिवेशनल भाषणों के लिए भी युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं. जैक मा ने बीते अक्टूबर में चीन के सरकारी बैंकों पर ‘सूदखोर सेठों जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो सिर्फ उन्हीं को लोन देते हैं जो बदले में कुछ गिरवी रखें. जैक मा ने चीन के बैकिंग सिस्टम की आलोचना करते हुए उसे पुराना और घिसा-पिटा करार दिया था, जिसके बाद वे आलोचनाओं के घेरे में आ गए थे. ख़बरों के मुताबिक जैक मा की इस राय पर कम्युनिस्ट पार्टी और सरकार के अफसरों ने कड़ी आपत्ति दर्ज की थी. इसी के बाद दुनिया की सबसे बड़ी 37 बिलियन डॉलर की Ant Group की आईपीओ (initial public offering) को भी जिनपिंग के आदेश के बाद टाल दिया गया था.
आपको निचे दी गयी ये खबरें भी बहुत ही पसंद आएँगी।
- 8 साल बने रहे पति-पत्नी, पोस्टमार्टम में उतारे कपडे तो उडे डाक्टर के होश, दिखा कुछ ऐसा
- OMG! यहाँ महिलाएं गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
- महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
- सुहागरात के दिन दुल्हन को देखकर दूल्हा हुआ बेहोश, कारण जानकर दंग रह जाओगे
- इस शख्स के जहरीले पाद से मर जाते हैं मच्छर, कंपनी ने किया हायर, वैज्ञानिक भी कर रहे जांच
loading...
0 Comments