
समस्तीपुर जिले में अपराधी तो बेकाबू है ही पर अब मजनू भी बेलगाम होने लगे है। राह चलते छात्राओं के साथ बीच सड़क पर छेड़छाड़ करने लगे है। लेकिन लोग मूकदर्शक बन देखते रहते है। कोचिंग संस्थान व स्कूल संचालक भी इस और कोई पहल नही कर रही है।
10 माह बाद स्कूल कोचिंग जिले में खुले है। छात्र छात्राएं अपने घर से पढाई करने पहुँच रहे है। लेकिन मजनूं लोगों की मानो बहार आ गया हो। समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र से कोचिंग पढ़ने के लिए तीन छात्राएं शहर के काशीपुर आयी थी। कोचिंग क्लास करने के बाद घर लौट रही थी। इसी बीच दो बाइक सवार मनचलों ने अभद्र टिप्पणी किया।
जिसका छात्राएं विरोध करने लगी। उसके बाद लड़की ने अपने भाई को फोन कर बुलाया। जिसपर मनचले युवको ने 10-15 की संख्या लड़को को बुला कर छात्रा के भाई की पिटाई कर डाली। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
छात्राओं ने जख्मी भाई को उठाकर सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया। उसके बाद मनचलो के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया। बहरहाल घटना के दौरान आसपास के लोग मूकदर्शक बन कर देखते रहे, लेकिन छात्राओं के साथ हो रहे अश्लील हरकत को रोकना मुनासिब नहीं समझा। जानकारी के अनुसार नगर थाना प्रभारी ने आवेदन के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दिया है।
निचे दी गयी ये खबरें भी आपको बहुत पसंद आएँगी।
- बहु ने ससुर के प्राइवेट पार्ट के साथ किया कुछ ऐसा कि चली गई उसकी जान
- सुहागरात के दिन दुल्हन को देखकर दूल्हा हुआ बेहोश, कारण जानकर दंग रह जाओगे
- महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
- बढ़ती जा रही है महिलाओं दवारा प्राइवेट पार्ट में तंबाकू रखने की घटना, जानिए क्यों करती हैं ऐसा
loading...
0 Comments