
कमज़ोर दिल वाले न पढ़ें - इतना खतरनाक था हादसा की मच गयी चीख पुकार. बहनों को कोचिंग छोड़ने जा रहे बाइक सवार को बस ने मारी टक्कर - बाइक से दो बहनों को कोचिंग छोड़ने से जा रहे युवक को बस ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों बहनें सुरक्षित हैं। घटना सोमवार सुबह मालथौन थाना क्षेत्र के खैराई गांव के पास तिगड्डे पर हुई। घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात बस चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
सब-इंस्पेक्टर बखत सिंह ने बताया कि खैराई गांव निवासी 30 वर्षीय युवक विनोद अहिरवार सोमवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे अपनी बाइक से दो बहनों कामिनी और रागिनी को लेकर उन्हें खिमलासा ट्यूशन के लिए छोड़ने जा रहा था। ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। खैराई तिगड्डे के पास खिमलासा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस क्रमांक एमएच-12 ईक्यू 5137 ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों बहनें फेंक गई, जबकि बाइक चालक भाई विनोद का सिर बस के टायर के नीचे आ गया। इससे विनोद की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बस को जब्त कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मालथौन थाने के सब-इंस्पेक्टर बखत सिंह ने बताया कि अब तक हादसे की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। सुबह से कोहरे के कारण भी बस चालक को बाइक सवार न दिखा हो। घटना के बाद अज्ञात बस चालक के विरूद्ध धारा 304(1) के तहत मामला दर्ज किया है।
पिकअप ने साइकिल को मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल
शाहगढ़ | बरायठा सड़क मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के सामने साइकिल से जा रहे युवकों को पिकअप वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, हादसे में 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे घायल युवक का इलाज शाहगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बीएमओ अमित असाटी द्वारा किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार घटना सोमवार की शाम 6 बजे की है, बगरोही निवासी 40 वर्षीय वृन्दावन पटेल और नारायण पुरा निवासी 30 वर्षीय रतिराम अहिरवार दोनों एक ही साइकिल पर सवार होकर घर की ओर आ रहे थे। साइकिल वृंदावन चला रहा था तभी पीछे से आ रही पिकअप वाहन एमपी 15 एल ए 0410 के चालक ने लापरवाही पूर्वक साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी और मौके से भाग गया।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस से शाहगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान साइकिल चालक की मौत हो गई है। वही दूसरे घायल युवक का इलाज जारी है। इधर पुलिस ने एक्सीडेंट का मामला दर्ज कर पिकअप वाहन को जब्त कर पोस्टमार्टम करवाने शव मरच्युरी में रखवाया और मामलें की जांच शुरू की।
loading...
0 Comments