
महज डेढ़ किलोमीटर के चक्कर से बचने के लिए शॉर्ट कट लेने के बाद इंटरव्यू में जाना एक युवक को इतना महंगा पड़ गया कि उसकी जान चली गई। युवक ने क्रासिंग पर साइकिल से रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश की और इस दौरान ट्रेन का हॉर्न भी बजा लेकिन युवक के कान में ईयरफोन लगा था।
यह घटना लसूडिय़ा पुलिस स्टेशन के फीनिक्स सिटी टाउनशिप के रेलवे ट्रैक पर हुई, जहां एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी का बेटा जो अपने कान पर साइकिल के साथ रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, ट्रेन से टकराने के बाद मर गया। वह कान में ईयरफोन लगाकर संगीत सुन रहा था। इसलिए, वह हॉर्न की आवाज नहीं सुन सका, जिसके बाद वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।
युवक एमबीए पास था और डेढ़ किमी की बचत के बाद एसडीए कंपाउंड में स्थित एक कंपनी में इंटरव्यू देने जा रहा था। दोनों कानों में ईयरफोन लगाए होने के कारण ट्रेन का हॉर्न सुनाई नहीं दिया, तो हादसा हो गया।
loading...
0 Comments