जबरदस्त फीमेल फैन फॉलोइंग वाले दिलजीत के गानें सबको इतने पसंद आते हैं कि बिना थिरके रह नहीं पाते। यूट्यूब पर उनके गाने छाए रहते हैं। ग्लोबल स्टार बन चुके दिलजीत दोसांझ ने अपना पहला स्टेज परफॉर्मेंस कच्छे और बनियान में दिया था। दिलजीत ने खुद बताया था कि जब वो बच्चे थे तो उनके गांव में मास्टर सलीम परफॉर्मेंस के लिए आए थे। लेकिन उनके आने से पहले स्टेज पर दिलजीत पहुंच गए थे, ताकि ऑडियंस को बांधे रखा जा सके। उस वक्त वो सिर्फ निक्कर (कच्छा) और बनियान में थे। वहीं वो दो लाइन के बाद गाना भी भूल गए थे।
अमेरिका में रहते हैं बीवी-बच्चे
लेमबोर्गनी, डू यू नो, 5 तारा, मूव यू लक, हो गया ताली, प्रोपर पटोला, पैग वाला, मुंडा, पोपलीन, इक कुड़ी जिदा नाम और ब्यूटीफुल बिल्लों जैसे गीतों के लिए मशहूर दिलजीत दोसांझ शादीशुदा हैं ये बात बहुत कम लोगों को पता है। दिलजीत सार्वजनिक तौर पर अपने परिवार के बारे में बात करना पसंद नहीं करते हैं। दिलजीत की पत्नी और बच्चे अमेरिका में रहते हैं। समय समय पर वह उनसे मिलने जाते हैं।
कॉन्ट्रेक्ट क्लॉज कराते हैं
दिलजीत दोसांझ के कॉन्ट्रेक्ट क्लॉज में लिखा है कि वे किसी फिल्म में इंटीमेट या किस सीन नहीं करेंगे। वह सिख समुदाय का मजाक उड़ाने वाले कोई काम नहीं करेंगे। साथ ही यह भी शामिल होता है कि वह सिख समुदाय को लेकर कोई भी मजाक नहीं करेंगे। वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलजीत दोसांझ आखिरी बार सूरज पे मंगल भारी फिल्म में फातिमा सना शेख और मनोज बाजपेयी के साथ नजर आए थे। अब वह 1984 के दंगों पर बन रही फिल्म में भी नजर आने वाले हैं। निचे दी गयी ये खबरें भी आपको बहुत पसंद आएँगी।
- सुहागरात के दिन दुल्हन को देखकर दूल्हा हुआ बेहोश, कारण जानकर दंग रह जाओगे
- महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
- बढ़ती जा रही है महिलाओं दवारा प्राइवेट पार्ट में तंबाकू रखने की घटना, जानिए क्यों करती हैं ऐसा
loading...
0 Comments