
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा (आईआरईएस) के वरिष्ठ अधिकारी को कथित तौर पर एक करोड़ रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही जांच एजेंसी ने देशभर के 20 ठिकानों पर छापे भी मारे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने 1985 बैच के आईआरईएस अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान को रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रिश्वत की रकम बरामद कर ली है।
चौहान पर पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) की परियोजनाओं का ठेका दिलाने में मदद करने का आरोप है। चौहान असम के मालीगांव स्थित एनएफआर मुख्यालय में तैनात थे। सीबीआई ने दिल्ली, असम, उत्तराखंड सहित देश के 20 ठिकानों पर छापे मारे हैं।
loading...
0 Comments