
लेबनान के एक शहर सीदोन में जब एक महिला भिखारिन के बैंक अकाउंट से 6.37 करोड़ रूपए मिले तो ये खबर सुनकर लोगों के होश उड़ गए। ये मामला तब सामने आया जब भिखारिन अपने बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर कराने के लिए बैंक गई और चेक पर रकम भर अर्जी दाखिल की। तब चेक में भरी राशि देख बैंक कर्मचारियों के पसीने छूट गए।
चूकिं बैंक के पास चैक में भरी रकम नकदी के रूप में मौजूद नहीं थी, फिर जब बैंक कर्मियों ने खाता धारक महिला के अकाउंट और महिला की आमदनी के बारे में जानकारी जुटाई। तब पता चला की ये महिला एक भिखारी है और पिछले दस सालों से भीख मांगकर अपना गुजारा करती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भिखारिन महिला का नाम वाफा मोहम्मद है। जो सीदोन शहर में एक बड़े अस्पताल के सामने कई सालों से भीख मांगती है। भीख में जमा हुए पैसों को अपने बैंक अकाउंट में डिपॉजिट करवाती है। पिछले 10 सालों में इस महिला ने करोड़ों की रकम अपने अकाउंट जमा कराई है।
ये खबर सोशल मीडिया पर बहुत सुर्खियां बटोर रही है। इस खबर के साथ-साथ इस महिला के दो चेक भी बहुत तेज़ी से वायरल हो रहे हैं।
loading...
0 Comments