
कहते हैं जिंदगी में एक दफा प्यार जरूर होता है और जब होता है तो इंसान की आंखों में पट्टी बंध जाती है। उसे न ही उम्र नजर आता है और न ही सही-गलत। इसी वजह से कई दफा इंसान धोखा भी खा जाता है। ऐसा ही कुछ 68 साल की महिला संग हुआ। दरअसल, ब्रिटेन (Britain) की रहने वाली बेथ हैनिंग को घाना के रहने वाले अपने से आधे उम्र के लड़के रॉडनी से प्यार हो जाता है। रॉडनी घाना में म्यूजिक कॉन्सर्ट करता है और साथ ही सोशल वर्क में भी आगे रहता है। सोशल वर्क का काम बेथ भी करती हैं। इन्हीं सिमेलैरिटी के चलते दोनों के बीच फेसबुक पर दोस्ती हो जाती है औऱ धीरे धीरे ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो जाती है।
बेथ के मुताबिक, जब किसी बुजुर्ग महिलो का यंग लड़के से प्यार हो जाता था तो वह उनका मजाक उड़ाती थी। लेकिन जब उनके साथ भी ऐसा हुआ तो दिमाग ने काम करना बंद कर दिया। रॉडनी और बेथ के बीच जब प्यार का सिलसिला शुरू हुआ तो रॉडनी ने बैथ से कुछ पैसे मांग लिए, बैथ ने मदद करते हुए उन्हें पैसे दे दिए।

बैथ रॉडनी से मिलने घाना भी पहुंच गई जहां रॉडनी ने उन्हें काफी अच्छा एहसास कराया और यही नहीं रॉडनी ने बैथ को शादी के लिए भी प्रपोज कर दिया था। बैथ भी शादी के लिए मान गई लेकिन उनके बच्चे इस शादी से खुश नहीं थे। लेकिन इस उम्र में बैथ को बेहद अकेला फील होता था इसलिए उन्होंने रॉडनी से शादी करने का फैसला किया।

बैथ जब कभी रॉडनी को पैसे नहीं देती थी तो वह बैथ को गंदी गंदी गाली देने लगता था। दोनों के बीच हर दिन लड़ाईयां शुरू हो गई थी। रॉडनी की इस हरकतों से बैथ को अंदाजा लग गया था कि उसने उनसेे सिर्फ पैसों के लिए शादी की है। अब बस बैथ इस शादी को खत्म कर अपने बच्चों के पास रहना चाहती थीं।

loading...
0 Comments