
चेन्नई: तमिलनाडु से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पर बंदरों के चलते 8 दिन में ही एक मां की कोख सुनी हो गई। दरअसल, तंजावुर शहर में बंदरों का झुंड एक घर में घुसकर 8 दिन की दो नवजात जुडवां बच्चियों को उठा ले गए। इसके बाद उनमें से एक मासूम को नाले में गिरा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
सो रही बच्चियों को लेते गए बंदर
तमिलनाडु के तंजापुर में लोग बंदरों के आतंक से परेशान हैं। मामले में मिली जानकारी के मुताबिक, घर के अंदर बंदरों का झुंड घुस आया और बेडरूम में सो रही आठ दिन की जुडवां बहनों को लेते गए। इन दौरान जब घरवालों ने बच्चियों की रोने की आवाज सुनी तो बेडरूम में गए। वहां का दृश्य देख उनके होश उड़ गए।
एक को छत पर, तो एक को फेंका नाले में
परिजनों ने जब देखा कि बंदर उनके बच्चों को उठा कर ले जा रहे हैं तो उनके होश ही उड़ गए। भुवनेश्वरी के मुताबिक, बंदरों को बच्चियों को ले जाता देख वह चिल्लाने लगीं। उनकी चीख पुकार सुन पड़ोसी भी एकत्रित हो गए। बंदर बच्चियों को लेकर छत पर बैठे हुए थे। ऐसे में सभी बच्चियों को बचाने की कोशिश करने लगे। इस दौरान बंदरों ने एक बच्ची को छत पर ही फेंक दिया, जबकि दूसरी को नाले में फेंक कर भाग गए।
नाले में गिरी बच्ची की हुई मौत
नाले में गिरी बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छत पर गिरी बच्ची को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उसकी हालत खतरे से बाहर है। एक बच्ची को खोने के गम में परिवार में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
loading...
0 Comments