
नई दिल्ली: शराब के शौकीनों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। अब राजधानी दिल्ली में जाम छलकाना महंगा पड़ने वाला है। दरअसल, आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार शराब पर टैक्स लगाने की नई आबकारी नीति लाने जा रही है। इस नई नीति के बाद राजधानी शराब की कीमतों में कम से कम 50 फीसदी वृद्धि होने की संभावना है।
शराब का महंगा होना तय
नई पॉलिसी के बाद दिल्ली में शराब का महंगा होना तय है। बता दें कि नोएडा, गाजियाबाद के लोग भी सस्ती शराब के चक्कर में दिल्ली चले आते हैं। क्योंकि इन इलाकों की तुलना में राजधानी में काफी सस्ती शराब मिलती है, लेकिन अब इन नशेमन को तगड़ा झटका लगा है। अब दिल्ली सरकार शराब पर ड्यूटी लगाकर अपना खजाना बढ़ाना चाहती है।
राज्य सरकार ने दिया था संकेत
बताते चलें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दो महीने पहली ही शराब के लिए नई आबकारी नीति लागू करने का संकेत दिया था। इसके लिए एक एक्सपर्ट कमेटी भी बनाई गई थी। जानकारी के मुताबिक, एक्सपर्ट कमेटी ने जो रिपोर्ट तैयार की है, उसमें कई तरह के रिफॉर्म के सुझाव दिए गए हैं, जिससे शराब की कीमत महंगी हो सकती है। वहीं, नई एक्साइज पॉलिसी आने के बाद कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
लाइसेंस प्राप्त करने का बदलेगा प्रोसेस
इस नई नीति के आने के बाद शराब की दुकानें खोलने के लिए लाइसेंस प्राप्त करने का प्रोसेस बदल जाएगा। ये सरकारी और निजी दोनों ठेकों पर लागू होगा। हालांकि इस पॉलिसी में कुछ अच्छी खबरें भी हैं। जैसे की नई पॉलिसी में ज्यादा शराब की दुकानें खोलने की योजना भी है। इन नई नीति को लाकर 700 से 800 नई शराब की दुकानें खोली जाएगी। इसके अलावा राज्य सरकार शराब पीने की उम्र को भी 21 साल कर सकती है। ड्राई डे की संख्या भी घटाने की संभावना है।
loading...
0 Comments