
कोरोना वायरस संक्रमण काल के चलते देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश(यूपी) में भी करीब 10 महीने से स्कूल बंद हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई काफी बाधित हुई है। ऑनलाइन कक्षा चालकर स्कूलों की ओर से बच्चों का पाठ्यक्रम तो जरूर पूरा कराया गया, लेकिन इंटरनेट व किसी के पास स्मार्टफोन नहीं होने से समस्या बनी रही।
पंजाब, हरियाणा और आंध्र प्रदेश में 9वीं से 12 तक 1 फरवरी को स्कूलों का संचालन कर दिया गया है। वहीं भारत सरकार की नई गाइडलाइन्स के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार भी स्कूल खोलने को लेकर बड़ा ऐलान करने वाली है।
योगी सरकार स्थिति का आकलन करने के बाद 10 दिनों के भीतर कक्षा 6 से 12 तक स्कूल खोलने पर विचार कर रही है। यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय से एक ट्वीट के जरिए दी गई है। सरकार की ओर से कहा गया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव की गाइडलाइन्स का पालन करते हुए आगामी 10 दिनों में स्कूलोंं को खोला जा सकता है।
वहीं, यूपी में अभी कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है। कोरोना वॉरियर्स भी वैक्सीनेशन कराने बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। राज्य में संक्रमण की रफ्तार धीमी जरूर हुई है, लेकिन अभी खतरा बरकरार बना हुआ है।
यूपी में कोरोना के घटते संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने कोविड अस्पतालों की संख्या घटा दी है ताकि इन अस्पतालों में बिना कोरोना वाले सामान्य रोगियों का बेहतर इलाज हो सके। साथ ही प्रदश के मेडिकल कालेजों में कक्षाएं भी शुरू हो सके।
सोमवार को इस सम्बन्ध में शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में लेवल-2 के 07 तथा लेवल-3 के 11 अस्पताल कम किए गए हैं। इस प्रकार से कोरोना के लेवल 2 व 3 अस्पतालों में सात हजार बेड कम जाएंगे जबकि यही सात हजार बेड दूसरी तरफ सामान्य रोगियों के इलाज के लिए बढ़ जाएंगे।
0 Comments