
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। सीबीआई की टीम ने उनके भतीजे और तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के घर पहुंचकर उनकी पत्नी के खिलाफ समन जारी किया है। सीबीआई ने कोयला तस्करी से जु़ड़े एक मामले में अभिषेक की पत्नी के खिलाफ यह ऐक्शन लिया गया है। सीबीआई के नोटिस पर अभिषेक ने कहा कि मुझे देश के कानून पर पूरा भरोसा है और इन तरीकों से हमें झुकाया नहीं जा सकता।
अभिषेक की पत्नी और साली को समन जारी
जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की टीम रविवार को अभिषेक बनर्जी के घर पर पहुंची। कोयला तस्करी से जुड़े मामले में सीबीआई ने पहली बार ऐक्शन लेते हुए अभिषेक बनर्जी की पत्नी को समन जारी किया है। सीबीआई ने समन भेजकर अभिषेक की पत्नी रुजिरा नरूला और उनकी साली को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।
अभिषेक बोले, इन तरीकों से हमें झुका नहीं सकते
उधर सीबीआई के नोटिस पर अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, ‘आज दोपहर 2 बजे सीबीआई ने मेरी पत्नी के नाम एक नोटिस भेजा है। मुझे देश के कानून पर पूरा भरोसा है। हालांकि अगर उन्हें लगता है कि वह ऐसे तरीकों से हमें डरा सकते हैं, तो वे गलतफहमी में हैं। हम कभी भी झुकने वालों में से नहीं हैं।’
पिछले साल नवंबर से चल रही है मामले की जांच
कोयला तस्करी से जुड़े इस मामले में जांच नवंबर से ही चल रही है। दिसंबर में सीबीआई ने टीएमसी नेता विनय मिश्र के साथ ही बिजनसमैन अमित सिंह और नीरज सिंह के आवास पर भी छापेमारी की थी। आरोप है कि हजारों करोड़ रुपये कीमत के कोयले को ब्लैक मार्केट में बेच दिया जाता है।
अभिषेक बनर्जी ने गृह मंत्री पर किया है मानहानि केस
दिलचस्प है कि सीबीआई का यह समन ऐसे समय आया है जब अभिषेक बनर्जी ने हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ मानहानि केस किया था। अभिषेक की अपील पर अमित शाह को समन जारी किया गया है और स्पेशल एमपी/एमएलए कोर्ट ने उन्हें 22 फरवरी को व्यक्तिगत तौर पर या वकील के जरिए पेश होने को कहा है। अभिषेक बनर्जी के वकील संजय बसु ने यह दावा किया था कि अमित शाह ने कोलकाता में बीजेपी की एक रैली के दौरान टीएमसी सांसद के खिलाफ अपमानजनक बयान दिए थे।
loading...
0 Comments