
नई दिल्ली। तकरीबन ढाई महीने से भी अधिक समय से सिंघु बॉर्डर पर धरना दे रहे प्रदर्शनकारी अब इतने परेशान हो गए हैं कि वह अब धरनास्थल पर बैठना भी पसंद नहीं कर रहे हैं, लेकिन प्रदर्शनकारियों का टेंट में बैठना नेताओं को पसंद नहीं आ रहा है। इससे नेताओं को इतनी परेशानी होने लगी है कि इसको रोकने के लिए बुधवार को उन्हें फरमान जारी करना पड़ा।
दरअसल, बुधवार को धरनास्थल पर बैठे गिनती के लोगों को देखते हुए किसान मजदूर संघर्ष कमेटी (पंजाब) के अध्यक्ष सतनाम सिंह पन्नू ने मंच से फरमान ही जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि अब कोई भी प्रदर्शनकारी टेंट या ट्राली में जाकर नहीं बैठेगा। उसे हर रोज चार से छह घंटे धरना स्थल पर ही बैठना पड़ेगा। गर्मी का बहाना बनाकर टेंट में आराम करने वाले प्रदर्शनकारियों के लिए पंडाल तैयार करवाया दिया गया है। यहां पर पंखे भी लगा दिए जाएंगे। साथ ही कहा, ‘जो प्रदर्शनकारी यहां बैठे हैं वह 22 फरवरी तक यही रहेंगे। अपने-अपने गांव से लोगों को यहां बुलाएं। जब दूसरा जत्था यहां आ जाएगा, तब वह यहां से जाएंगे।’
loading...
0 Comments